Honda Civic BS6 डीजल की प्री-बुकिंग शुरू, बुकिंग अमाउंट 25000 रुपये
Honda Civic BS6 diesel pre bookings open, honda civic bs6 diesel pre bookings, honda civic bs6 diesel, honda civic bs6, honda civic : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार सिविक के बीएस 6 डीजल मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने जानकारी दी कि यह अगले माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
Honda Civic BS6 Diesel Pre-Booking starts : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार सिविक के बीएस 6 डीजल मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने जानकारी दी कि यह अगले माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक ऑनलाइन या अधिकृत विक्रेता के यहां से इस कार की प्री-बुकिंग करा सकते हैं. यह सिविक की 10वीं पीढ़ी की एक डीजल कार है. कंपनी ने इसका बीएस 6 पेट्रोल संस्करण मार्च 2019 में पेश किया था. बयान के मुताबिक, इसके डीजल संस्करण में 1.6 लीटर का बीएस 6 मानक अनुरूप आई-डीटेक डीजल इंजन होगा. इसमें छह गियर होंगे.
होंडा सिविक भारतीय सड़कों पर सबसे ज्यादा स्टाइलिश सेडान कार में से एक है. अपने पेट्रोल संस्करण में, सिविक उच्च उन्नत कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के संयोजन वाले 1.8 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो बहुत ही जिम्मेदार ड्राइविंग अनुभव और बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है.
Also Read: Hyundai Creta vs Kia Seltos: कीमत और फीचर्स के मामले में जानें कौन सी SUV है आपके लिए बेस्ट
सिविक का डीजल वर्जन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के संयोजन वाले 1.6 लीटर i-DTEC डीजल टर्बो इंजन से सुसज्जित है, जो शानदार ड्राइविंग प्रदर्शन प्रदान करता है और अब बीएस 6 नियमों का अनुपालन भी करेगा.
ग्राहक एचसीआईएल के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म होंडा फ्रॉम होम के माध्यम से घर में बैठकर इस सेडान को बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, देश में कंपनी के फिर खुल चुके ऑथराइज्ड डीलरशिप नेटवर्क पर भी बुकिंग की जा सकती है.
Also Read: Maruti Alto vs Renault Kwid: 3 लाख से सस्ती कौन-सी कार सबसे अच्छी
मिली जानकारी के मुताबिक, होंडा सिविक डीजल बीएस 6 को 25000 रुपये बुकिंग अमाउंट पर बुक किया जा सकता है. मुमकिन है कि सिविक डीजल बीएस 6 की कीमत बीएस 4 वेरिएंट के मुकाबले 80000 से लेकर एक लाख रुपये अधिक रह सकती है.
Posted By – Rajeev Kumar