25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda CRF300L बाइक जल्द होगी लॉन्च, ऑफ-रोडिंग लवर्स को आएगी काफी पसंद

Honda जल्द भारत में अपने CRF300L मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है. Honda की यह बाइक एक ऑफ-रोडिंग बाइक है. लॉन्च से पहल ही इस बाइक को कई डीलरशिप पर देखा जा चुका है.

Honda CRF300L Launch Soon: होंडा जल्द भारत में अपने प्रीमियम सेगमेंट की ऑफ रोडर CRF300L बाइक को लॉन्च कर सकती है. इस बाइक को खासतौर पर ऑफ-रोडिंग लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को कंपनी 8 अगस्त को भारत में लॉन्च कर सकती है.आपको बता दें इस बाइक को लॉन्च होने में फिलहाल कुछ समय बाकी है लेकिन, लॉन्च से पहले ही इस बाइक को कई डीलरशिप्स पर देखा जा चुका है. चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Honda CRF300L इंजन

Honda की इस बाइक में कंपनी ने 286cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन काफी पावरफुल है. इसके पावर आउटपुट की बात करें तो यह बैंक 27bhp की पावर और 26.6nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. ऑफ-रोडिंग बाइक होने की वजह से इसका इंजन काफी टॉर्की बनाया गया है. आपको बता दें इसका इंजन लॉ एन्ड पावर पर जबरदस्त टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Honda CRF300L डिजाइन

इस बाइक में आपको ऑफ-रोडिंग डिजाइन के साथ उतारा गया है. यह बाइक दिखने में काफी अग्रेसिव है. इसके लुक के बारे में अगर विस्तार से बात करें तो इसमें आपको मोटोक्रॉस डिजाइन की बॉडी, स्क्वायर हेडलैम्प्स, ऊंचा सीटिंग पोस्चर, हाई सेट एग्जॉस्ट जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए हैं. इस बाइक में कंपनी ने कुछ ऐसे एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया है जिनकी वजह से इस बाइक का लुक लोगों के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला है.

Hero Motocorp Xpulse 200 से लेगी टक्कर

भारत में लॉन्च होने की बाद Honda की यह बाइक Hero Motocorp के Xpulse 200 से मुकाबला करेगी. फिलहाल इंडियन मार्केट में ज्यादा ऑफ-रोडिंग बाइक्स मौजूद नहीं है, ग्राहकों के पास कुछ गिने चुने ऑप्शंस ही मौजूद हैं. आपको बता दें 300cc की होने की वजह से इस बाइक का मुकाबला भारत में मौजूद दूसरी 300cc की बाइक्स से भी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें