Honda Elevate: जून के पहले हफ्ते में आ रही होंडा की मिडसाइज SUV, सामने आयीं ये डीटेल्स

Honda Car India इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे Honda Elevate नाम दिया है. कंपनी ने कहा कि एलिवेट को दुनियाभर में एसयूवी की भारी मांग को पूरा करने के लिए नये वैश्विक मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है.

By Rajeev Kumar | May 3, 2023 6:15 PM
an image

Honda Elevate Midsize SUV: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा भारत में जल्द ही अपनी मिड साइज एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) पेश करने जा रही है. कंपनी ने ऑफिशियली इसके नाम का ऐलान भी कर दिया है. Honda Car India इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे Honda Elevate नाम दिया है.

होंडा कार्स इंडिया अगले महीने बाजार में अपनी मध्यम आकार की एसयूवी उतारने जा रही है. कंपनी ने इस कार को एलिवेट नाम दिया है. कंपनी ने बताया, ग्लोबल मॉडल की तरह विकसित एलिवेट को अगले महीने ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि एलिवेट को दुनियाभर में एसयूवी की भारी मांग को पूरा करने के लिए नये वैश्विक मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है. कंपनी ने बताया कि आगामी मॉडल को वैश्विक रूप से सबसे पहले भारत में पेश किया जाएगा.

Also Read: Brezza और Creta को छोड़, लोगों पर छायी इन सस्ती कारों की दीवानगी, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

जापानी वाहन विनिर्माता कंपनी होंडा मोटर कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी होंडा कार्स इंडिया देश में फिलहाल सिर्फ दो मॉडल- सिटी और अमेज बेच रही है. कंपनी देश में तेजी से मजबूत हो रहे एसयूवी खंड में एलिवेट के साथ दोबारा प्रवेश करती दिख रही है. देश में कुल यात्री वाहनों में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी एसयूवी खंड की है.

Exit mobile version