Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देने आयी Honda Highness CB350 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर डीटेल्स
Honda Highness CB350 Discount offer, Highness CB350 Price, Honda hness Price, Honda Highness offer, Honda Motorcycle Offer, Honda Bike Discount Offer: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट में धांसू Honda Highness CB350 Classic को लॉन्च किया. कंपनी इस बाइक की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है.
Honda Highness CB350 Discount offer, Highness CB350 Price, Honda hness Price, Honda Highness offer, Honda Motorcycle Offer, Honda Bike Discount Offer: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने हाल ही में भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट में धांसू Honda Highness CB350 Classic को लॉन्च किया था.
बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लैस इस बाइक को कंपनी ने दो अलग अलग वेरिएंट्स में पेश किया है. अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है, कंपनी इस बाइक की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है.
Honda H’ness इंजन और पावर
Honda H’ness में कंपनी ने 348.36cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 21PS की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में सेग्मेंट में पहली बार होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) तकनीक का इस्तेमाल किया है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.
Also Read: Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक्स आ रही नये अवतार में, लुक होगा और भी दमदार
Honda H’ness फीचर्स और स्पेक्स
कंपनी ने इस बाइक में LED हेडलैंप के साथ ही सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. इसमें माइलेज, बैटरी वोल्टेज और गियर पोजिशन इत्यादि की पूरी जानकारी मिलती है. इसके अलावा इसमें USB पोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के लेफ्ट हैंडलबार पर मल्टीफंक्शन स्विचगियर दिया गया है. इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है.
Honda H’ness ऑफर डीटेल्स
Honda Highness दो ट्रिम के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसके डीलक्स वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये और प्रीमियम DLX Pro वेरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये है. इस बाइक की खरीद पर कंपनी पूरे 5,000 रुपये का कैशबैक दे रही है. यह ऑफर केवल डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन पर लागू होगा. इस स्कीम का लाभ वो लोग उठा सकते हैं, जो स्टैंडर्ड चार्टर्ड, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से बाइक को फाइनांस कराते हैं. यह ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा.
Also Read: Jawa से लेकर Bullet तक, क्लासिक लुक वाली सबसे सस्ती बाइक्स, आपको कौन-सी है पसंद?