Honda ने 8.5 लाख रुपये में लॉन्च की 2020 WR-V BS6 SUV, इसकी ये खूबियां हैं खास
2020 Honda WR-V BS6, 2020 Honda WR V launch, 2020 Honda WR V price, 2020 Honda WR V specs, 2020 Honda WR V, 2020 Honda WR V SUV, new WRV SUV: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) डब्ल्यूआर-वी का उन्नत संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक वाले इस संस्करण के पेट्रोल मॉडल की कीमतें 8.5 लाख रुपये और 9.7 लाख रुपये है, जबकि डीजल मॉडल के दाम 9.8 लाख रुपये और 11 लाख रुपये है.
2020 Honda WR-V BS6, 2020 Honda WR-V, Launch, Price, Specs: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) डब्ल्यूआर-वी का उन्नत संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक वाले इस संस्करण के पेट्रोल मॉडल की कीमतें 8.5 लाख रुपये और 9.7 लाख रुपये है, जबकि डीजल मॉडल के दाम 9.8 लाख रुपये और 11 लाख रुपये है.
डब्लूआर-वी के इस संस्करण में एकीकृत डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स)) के साथ नये एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नये 16 इंच के मिश्र धातु के पहिये और शार्क फिन एंटीना जैसे विभिन्न बदलाव किये गये हैं.
Also Read: Honda, Renault की गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख रुपये तक की छूट
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गाकु नाकानिशी ने एक बयान में कहा, हम लगातार ऐसे उत्पाद बनाने की दिशा में काम करते हैं जो हमारे ग्राहकों को आकर्षक लगते हों. हम नये लुक्स और फीचरों से लैस डब्ल्यूआर-वी को पेश करते हुए बेहद खुश हैं.
नये संस्करण में टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी, 17.7 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम जैसे कई फीचर दिये गये हैं. सुरक्षा उपकरणों में चालक और सामने वाले यात्री के लिए दोहरे एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक वितरण (ईबीडी), मल्टी-व्यू रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर के साथ मानक एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) शामिल हैं. एचसीआईएल अब तक देश में इस मॉडल की लगभग एक लाख इकाइयां बेच चुकी है.
Also Read: Mahindra XUV500 W3 : महिंद्रा ने पेश किया एक्सयूवी 500 का सबसे सस्ता वेरिएंट, जानें
Posted By – Rajeev Kumar