Honda Hornet और Dio नये अवतार में आये, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Honda Hornet Honda Dio Repsol Edition, launch price specs: होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने डियो (Dio) और हॉर्नेट 2.0 (Hornet 2.0) के रेपसॉल होंडा एडिशंस (Repsol Honda Editions) लॉन्च किये हैं. Repsol Hornet 2.0 एडिशन की कीमत 1.28 लाख, तो वहीं Repsol Honda Dio की कीमत 69,757 रुपये तय की गई है. रेपसॉल एडिशन एक हफ्ते में देश भर के Honda डीलरशिप्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2020 4:22 PM
an image

Honda Hornet Honda Dio Repsol Edition, launch price specs: होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने डियो (Dio) और हॉर्नेट 2.0 (Hornet 2.0) के रेपसॉल होंडा एडिशंस (Repsol Honda Editions) लॉन्च किये हैं. Repsol Hornet 2.0 एडिशन की कीमत 1.28 लाख, तो वहीं Repsol Honda Dio की कीमत 69,757 रुपये तय की गई है. रेपसॉल एडिशन एक हफ्ते में देश भर के Honda डीलरशिप्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

डियो (Dio) और हॉर्नेट 2.0 (Hornet 2.0) के रेपसॉल होंडा एडिशंस (Repsol Honda Editions) के इंजन और फीचर्स में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इनके ग्राफिक्स में Repsol होंडा रेसिंग टीम से इंस्पायर्ड हैं, जो Hornet 2.0 और Dio को खास स्पोर्टी लुक देते हैं.

होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) मोटरसाइकिल में 184 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 17.26PS की पावर और 16.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है.

Also Read: Honda Activa ने भारत में पूरे किये 20 साल, लॉन्च किया Activa 6G का स्पेशल एडिशन

बाइक में फुली डिजिटल मीटर दिया गया है, जो गियर पॉजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, बैटरी वोल्टमीटर जैसी जरूरी जानकारी देता है और 5 स्तरों तक ब्राईटनैस कस्टमाइज करने का विकल्प देता है. बाइक में मिलने वाला ऑल अराउंड LED लाइटिंग पैकेज (LED हैडलैम्प विद पॉजिशन लैम्प, LED विंकर्स और एक्स-शेप का LED टेल लैम्प) बेहतर विजिबिलिटी देते हैं. इसके साथ ही स्पोर्टी स्प्ल्टि सीट, इंजन स्टॉप स्विच, मस्क्युलर फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Dio Repsol Honda Edition स्कूटर की कीमत 69,757 रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) रखी है. यह 110cc के PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) इंजन के साथ आता है. स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर दिया गया है.

Also Read: Bajaj की यह सस्ती बाइक देती है 90 kmpl का माइलेज, कीमत 50 हजार से कम

Exit mobile version