Loading election data...

Honda मोटरसाइकिल ने कॉन्टैक्टलेस सर्विस देने के लिए शुरू किया ऑनलाइन बुकिंग प्लैटफॉर्म

Honda Motorcycle, online booking platform, contactless service: दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने उपभोक्ताओं को संपर्करहित सेवा देने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग मंच की शुरुआत की है.

By Agency | July 9, 2020 6:59 PM

Honda Motorcycle, online booking platform, contactless service: दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने उपभोक्ताओं को संपर्करहित सेवा देने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग मंच की शुरुआत की है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया ऑनलाइन बुकिंग मंच उपभोक्ताओं के लिए त्वरित और पारदर्शी बुकिंग अनुभव प्रदान करता है. वे अपनी पसंद के संस्करण, रंग और अधिकृत डीलर का चयन कर सकते हैं तथा छह चरणों में बुकिंग कर सकते हैं.

कंपनी के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, डिजिटलीकरण इस नये समय में उपभोक्ताओं के साथ संपर्करहित जुड़ाव का मुख्य साधन है. उन्होंने कहा कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग मंच उपभोक्ताओं को पसंदीदा होंडा टू व्हीलर बुक करने की सुविधा देता है.

Also Read: BS6 Honda X-Blade लॉन्च : नये अवतार में आयी होंडा की यह बाइक, जानें कीमत और सारी खूबियां

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version