32.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

100cc बाइक के नये मॉडल उतारेगी Honda, EV बाजार में उतरने का ये है प्लान

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कई इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करने की योजना है. कंपनी ने कहा है कि उनकी योजना अपने मानेसर स्थित विनिर्माण संयंत्र को निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाने की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Honda 100cc EV Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की कई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मॉडल पेश करने की योजना है. कंपनी ने कहा है कि उनकी योजना अपने मानेसर स्थित विनिर्माण संयंत्र को निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाने की है. कंपनी ने प्रवेश स्तर की 100 सीसी मोटरसाइकिल खंड में उतरने देश में भविष्य की कारोबारी रूपरेखा के तहत निर्यात बढ़ाने की भी योजना बनायी है.

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने संवाददाताओं से कहा, एचएमएसआई, होंडा की वैश्विक विशेषज्ञता के तालमेल के साथ भारत में अपना दायरा और बढ़ाएगी. वर्तमान में कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडलों के लिए पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन चरण में है.

Also Read: Honda ने भारत में लॉन्च किया Gold Wing सुपरबाइक का नया एडिशन, कीमत 39.2 लाख रुपये, जानिए फीचर्स

ओगाता ने कहा, कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने नये मॉडलों के कारोबार को बढ़ावा देने के साथ कम मूल्य के मोटरसाइकिल बाजार में भी उतरने की योजना बनायी है. वर्तमान में एचएमएसआई 40 देशों को अपने वाहनों का निर्यात करती है.

एचएमएसआई के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा- हालांकि, आपूर्ति शृंखला के मुद्दे अभी भी बने हुए हैं. उद्योग को जिंसों और ईंधन की कीमतों में भी वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हम पिछले वित्त वर्ष के निचले आधार पर बाजार में सुधार की उम्मीद करते हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: 75 हजार के Honda Activa के लिए खरीदा 15 लाख का VIP नंबर प्लेट, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel