18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facts Checks : महज 17,000 रुपये में OLX पर खरीदने जा रहे हैं होंडा शाइन, तो पहले कर लें फैक्ट्स चेक

आज की डेट में होंडा शाइन की बाइक बाजार में कीमत करीब 76,314 से लेकर 80,314 रुपये के बीच रखी गई है, लेकिन ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों का कारोबार करने वाली वेबसाइट इस बाइक को केवल 17,000 रुपये में बेच रही हैं. इसमें ओएलएक्स प्रमुख है.

Second Hand Used Bike : होंडा जापान की वाहन निर्माता कंपनी है, जो भारत में कार और मोटरसाइकिलों को बेचती है. होंडा मोटर्स की बाइक और स्कूटर भारत के दोपहिया बाजार में हीरो मोटर्स के मुकाबले काफी लोकप्रिय हैं. अगर हम स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो उसमें होंडा एक्टिवा तो 125 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा शाइन काफी पॉपुलर हैं. होंडा की मोटरसाइकिलों में से एक होंडा शाइन भी किसी जमाने में काफी लोकप्रिय रही है. इसके डिजाइन को आज भी बेहद पसंद किया जाता है. हालांकि, होंडा की ये मोटरसाइकिल आज बाजार में कम बिकती हैं, लेकिन सेकंड हैंड मार्केट में यह महल 17,000 रुपये में बेची जा रही है. हालांकि, यह खरीदारों पर निर्भर करता है कि वे सेकंड हैंड होंडा शाइन को किस आधार पर खरीदने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आपको कोई ठग सेना के नाम का इस्तेमाल करते हुए किफायती प्राइस पर होंडा शाइन देने का वादा कर सकता है, लेकिन इसमे आपको खुद ही सावधान होना होगा. प्रभात खबर डॉट कॉम इस बात की गारंटी नहीं देता कि आप जो सेकंड हैंड होंडा होंडा शाइन खरीदने जा रहे हैं, उसका मॉडल क्या है और उसकी माइलेज, स्पीड या इंजन क्या है? आइए जानते हैं.

पूरी तरह से करें जांच-परख

आपको बता दें कि आज की डेट में होंडा शाइन की बाइक बाजार में कीमत करीब 76,314 से लेकर 80,314 रुपये के बीच रखी गई है, लेकिन ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों का कारोबार करने वाली वेबसाइट इस बाइक को केवल 17,000 रुपये में बेच रही हैं. इसमें ओएलएक्स प्रमुख है. हालांकि, ओएलएक्स पर बेचे जाने वाले सामानों पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इसका कारण यह है कि इस वेबसाइट पर ठग भी फोटो अपलोड करके इस प्रकार का लोभ देते हैं. ठगी के इस दौर में भी अगर आप कम बजट में अपने लिए इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप एक बार इन वेबसाइट्स के ऑफर्स को पूरी तरह से जांच परख कर लें.

ऑनर ने लोन का नहीं किया है ऐलान

यह बात दीगर है कि होंडा शाइन एक दमदार बाइक है, जिसके 2012 मॉडल की काफी मांग है और यह ओएलएक्स की वेबसाइट पर बहुत ही कम कीमत में ही बेची जा रही है. ओएलएक्स पर जो होंडा शाइन बिक्री के लिए डाली गई है, उसके साथ में यह कहा जा रहा है कि इसके मालिक ने इसे बेहतरीन तरीके से रखा है. इस बाइक का प्रचार टाइम्सबुल डॉट कॉम पर जोर-शोर से किया जा रहा है. इस वेबसाइट की रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं किया गया है कि जो मालिक 17,000 रुपये में होंडा शाइन को बेच रहा है, उस पर लोन मिलेगा या नहीं?

ऑनर ने खुद की बाइक की जमकर तारीफ

टाइम्सबुल डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओएलएक्स पर होंडा शाइन की मालिक की ओर से उसकी जमकर तारीफ की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि होंडा शाइन कंपनी की एक दमदार बाइक है. इसके 2011 मॉडल की सेल ड्रूम वेबसाइट पर बहुत ही कम कीमत में हो रही है. इस बाइक को इसके ऑनर ने काफी बेहतर तरीके से रखा है. ऐसे में यह देखने में काफी बेहतरीन लग रही है. यहां पर इस बाइक की कीमत 20,500 रुपये तय की गई है. वहीं, इस पर फाइनेंस प्लान भी सेलर ने ऑफर किया है.

Also Read: शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की संपत्तियां होंगी कुर्क, लखनऊ और प्रयागराज में प्रॉपर्टी की ल‍िस्‍ट तैयार

होंडा शाइन लेटेस्ट अपडेट

  • प्राइस: भारत में होंडा शाइन 125 की कीमत 78,687 रुपये से शुरू होती है और 82,687 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है.

  • वेरिएंट: होंडा शाइन 125 मोटरसाइकिल दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में आती है.

  • इंजन और ट्रांसमिशन: डायमंड फ्रेम पर तैयार की गई इस बाइक में 123.94 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है, जो 10.7 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें मल्टी प्लेट वेट क्लच लगा है. इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 10.5 लीटर है. इस बाइक का कर्ब वेट 114 किलोग्राम है.

  • सस्पेंशन और ब्रेक्स: इस होंडा बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट व्हील पर 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स का ऑप्शन रखा गया है, जबकि रियर साइड पर इसमें 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं. इसमें 80/100-18 साइ के ट्यूबलैस टायर्स लगे हुए हैं.

  • फीचर: इस 2-व्हीलर में एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, ईएसपी टेक्नोलॉजी, डीसी हेडलैंप, साइड स्टैंडर्ड इंजन कट ऑफ, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, सीबीएस के साथ इक्वलाइज़र, बोल्ड फ्रंट वाइजर, न्यू एरो टाइप फ्यूल कैप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

  • कंपेरिजन: होंडा शाइन 125 का मुकाबला बजाज सीटी 125एक्स, हीरो सुपर स्पलेंडर, बजाज प्लेटिना 100, बजाज पल्सर 125 से है। इस प्राइस रेंज में आप हीरो माएस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनटॉर्क और यामाहा फसीनो भी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें