13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda N7X SUV जल्द होगी भारत में लॉन्च, Hyundai Creta और Tata Harrier से लेगी टक्कर

Honda जल्द भारत में अपने नये SUV N7X को लॉन्च करने वाली है. इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier और XUV 700 से होने वाला है. Honda की यह नयी SUV 12 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च की जाएगी.

Honda N7X SUV: भारत में पिछले कुछ सालों में SUV कार्स की डिमांड काफी बढ़ गयी है. लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने SUV भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं. SUV सेगमेंट की कार्स पर नजर डालें तो फिलहाल मार्केट में Hyundai Creta ,Kia Seltos, Tata Harrier और XUV 700 की डिमांड सबसे ज्यादा है. Honda जल्द ही इन कार्स से टक्कर लेने के किये अपने N7X SUV को लॉन्च करने वाली है. इस कार में आपको जबरदस्त लुक और फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है.

Honda N7X SUV Look and Features

Honda की इस नयी SUV पर नजर डालें तो यह कंपनी की तरफ से एक प्रीमियम सेगमेंट SUV होने वाली है. इसके फ्रंट में अपराइट नोज शेप की बड़ी मल्टी स्लैट क्रोम ग्रिल्स दी जा सकती है. इसके लुक को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस कार के LED हेडलैम्प्स, L शेप्ड DRLs, और कार के बम्पर में ही फोग लाइट्स का इस्तेमाल किया है. इस कार के अन्य फंक्शन रिलेटेड एलिमेंट्स पर नजर डालें तो इसमें आपको मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, डुअल टोन डोर माउंटेड विंग मिरर, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Honda N7X SUV Engine and Price

Honda ने अपने इस अपकमिंग SUV में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. इस कार को 6 स्पीड गियरबॉक्स और CVT Automatic ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Honda की N7X SUV 4 ट्रिम्स में पेश की जाएगी. इनमें S, E, Prestige और Prestige HS शामिल है. इस कार को भारत में 12 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जाने वाला है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Tata Harrier, Mahindra XUV 700 और Kia Seltos से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें