11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Shine को सस्ते में खरीदने का इससे बढ़िया मौका फिर नहीं मिलेगा, डाउन पेमेंट भी इतना कम…

Honda Shine Offers: होंडा शाइन की 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स सड़कों पर दौड़ रही है. कंपनी ने अब इस बाइक पर कैशबैक ऑफर और कम डाउन पेमेंट स्कीम पेश की है.

Honda Shine Discount Cashback EMI Scheme : होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल होंडा शाइन की 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स सड़कों पर दौड़ रही है. कंपनी ने अब इसकी बिक्री और ज्यादा बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बाइक पर कैशबैक ऑफर और कम डाउन पेमेंट स्कीम पेश की है. इस स्पेशल ऑफर में 5,999 रुपये तक कम डाउनपेमेंट के साथ 5,000 रुपये तक कैशबैक का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है.

होंडा शाइन की पर ऑफर की खास बातें

Honda Shine पर इस स्पेशल ऑफर में 5,999 रुपये तक कम डाउनपेमेंट के साथ 5,000 रुपये तक कैशबैक का फायदा मिलेगा. ध्यान देनेवाली बात यह है कि ये ऑफर 31 मार्च 2022 तक ही मिलेगा और चुनिंदा डेबिट कार्ड से खरीद पर ही कैशबैक मुहैया कराया जाएगा. सिर्फ ईएमआई बनवाने पर मिलनेवाला यह ऑफर कम से कम 30,000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर लागू होगा. आपके क्षेत्र में यह ऑफर मिल रहा है या नहीं, इसके लिए अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप से संपर्क करें.

कम दाम में दमदार परफॉर्मेंस

आज जहां मोटरसाइकिल की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में इस बाइक की कीमत आम आदमी की जेब और जरूरत के हिसाब से ठीक मानी जाती है. भारतीय बाजार में इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 74,943 रुपये है, वहीं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर 79,343 रुपये तक जाती है. परफॉर्मेंस के मामले में यह अपने सेगमेंट में बेस्ट मानी जाती है.

Also Read: Honda CBR650R 2022: रफ्तार के शौकीनों के लिए आ गई होंडा की नयी बाइक, मिलेंगे होश उड़ानेवाले फीचर्स
125cc सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया के दावे के अनुसार, 125cc सेगमेंट में यह पहली ऐसी बाइक है, जिसे 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है. यह होंडा की 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग बाइक है. इसे परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर माना जाता है. इसमें पॉवर के लिए 123.94cc का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 RPM पर 7.9 kW की मैक्सिमम पॉवर और 6000 RPM पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

हल्की और किफायती मोटरसाइकिल

Honda Shine भारतीय बाजार में 5 कलर ऑप्शन्स में आती है. इनमें- मैट ऐक्सिस ग्रे, डीसेंट ब्लू मेटैलिक, जेनी ग्रे मेटैलिक और रेबल रेड मेटैलिक शामिल हैं. होंडा शाइन के डाइमेंशंस की बात करें, तो इसकी लंबाई 2046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिलीमीटर है. इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है. इसके ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों वेरिएंट्स का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है.

Also Read: Honda ने पेश किया 2022 Supra GTR 150, जानें क्या है नया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें