13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda दो अगस्त को पेश करेगी नई मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर को देगी टक्कर

भारत के बाइक बाजार में दो अगस्त को लॉन्च होने वाली आगामी होंडा मोटरसाइकिल में एक भारी-भरकम मस्कुलर फ्यूल टैंक और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन हैं, जो मॉडल के स्पोर्टी लुक को बताता है. एलईडी टेललाइट यह सुनिश्चित करती है कि बाइक प्रीमियम फील के साथ आएगी.

नई दिल्ली : भारत हीरो मोटोकॉर्प के बाद दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में दूसरे नंबर की दिग्गज कंपनी होंडा टू व्हीलर्स ने एक नई मोटरसाइकिल तैयार की है. कंपनी की ओर से तैयार यह नई मोटरसाइकिल तकरीबन 160-180 सीसी सेगमेंट में एक मॉडल होगी और बजाज पल्सर मॉडल को चुनौती देगी. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा टू व्हीलर्स की नई मोटरसाइकिल भारत के बाइक बाजार में दो अगस्त, 2023 को पेश होने के लिए तैयार है. जापानी दोपहिया ब्रांड ने पहले ही एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी है.

भारत के बाइक बाजार में दो अगस्त को लॉन्च होने वाली आगामी होंडा मोटरसाइकिल में एक भारी-भरकम मस्कुलर फ्यूल टैंक और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन हैं, जो मॉडल के स्पोर्टी लुक को बताता है. एलईडी टेललाइट यह सुनिश्चित करती है कि बाइक प्रीमियम फील के साथ आएगी. उम्मीद है कि इसमें इसी सेगमेंट की कई अन्य होंडा मोटरसाइकिलों के अनुरूप एक तेज दिखने वाला एलईडी हेडलैंप भी होगा. मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नई मोटरसाइकिल में टर्न इंडिकेटर्स पारंपरिक बल्ब लगा हुआ होगा. उम्मीद है कि मोटरसाइकिल स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आएगी, जो इसकी लुक को बढ़ाएगी.

मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि उम्मीद है कि यह नई मोटरसाइकिल होंडा यूनिकॉर्न पर आधारित होगी, जो जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के सफल उत्पादों में से एक है. मोटरसाइकिल को पावर देने वाला इंजन होंडा यूनिकॉर्न जैसा ही होगा. हालांकि, 162 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर को अलग तरह से ट्यून किया जाएगा. उम्मीद है कि यह यूनिकॉर्न की तुलना में थोड़ी अधिक पावर और टॉर्क पैदा करेगी. लॉन्च होने पर नई होंडा मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 150, यामाहा एफजेड-फाई और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 को चुनौती देगी.

भारत के बाजर में 160 सीसी सेगमेंट में होंडा यूनिकॉर्न की संख्या बढ़ रही है, जबकि ऑटो कंपनी ने XBlade को भी पेश किया था, लेकिन यह कभी भी बिक्री चार्ट में आग नहीं लगा पाई. इसे ध्यान में रखते हुए 160 सीसी उपभोक्ताओं के लिए सबसे अधिक मांग वाले सेगमेंट में से एक बन गया है. कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली नया मॉडल इस श्रेणी में सेंध लगाने के लिए कंपनी की ओर से एक वैध प्रयास की तरह दिखता है.

बजाज पल्सर 150 डिजाइन और परफॉर्मेंस

बजाज पल्सर 150 को भारत में लॉन्च किए हुए काफी वक्त गुजर गया है. इसके लॉन्च के बाद से ही इस मोटरसाइकिल 150 सेगमेंट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इस मोटरसाइकिल को प्रीमियम लुक देने के लिए शानदार हेडलैंप और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके टैंक पर लगा 3डी पल्सर लोगो मोटरसाइकिल को प्रीमियम टच देता है. बजाज पल्सर 150 का टेल सेक्शन तेज और नुकीला है और इसमें लगा ट्विन एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट मोटरसाइकिल को एक खूबसूरत लुक देती है. वहीं, इसमें लगे रोमांचक बॉडी ग्राफिक्स ब्लैक आउट इंजन और क्रोम कवर के साथ पल्सर 150 की अपील को ज्यादा बढ़ाते हैं.

बजाज पल्स इंजन

बजाज प्लसर 150 में कंपनी ने 149 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 14 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 13.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. इसके इंजन को कंपनी ने बजाज का डीटीएसआई तकनीक दिया है, जो इसके प्रदर्शन को बेहतर करती है. इस मोटरसाइकिल को केवल 5.6 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर/ घंटे की गति मिलती है. साथ ही इसे 111 किलोमीटर की टॉप स्पीड अधिकतम गति तक ले जाया जा सकता है. किनारों पर हैंडलिंग बहुत अच्छा है.

बजाज पल्सर की माइलेज

बजाज पल्सर में दिया गया 149 सीसी का डीटीएसआई इंजन बेहतर प्रदर्शन के साथ अच्छा माइलेज प्रदान करता है. इसका ट्विन स्पार्क बेहतर माइलेज देने में मदद करता है. बजाज पल्सर 150 एक लीटर में 65 किलोमीटर का शानदार माइलेज देता है.

Also Read: होंडा एलिवेट का प्रोडक्शन राजस्थान के तापुकारा में शुरू, सितंबर में हो सकती है लॉन्च

बजाज पल्सर के फीचर्स

बजाज पल्सर 150 को कई फीचर्स के साथ लाया गया है. इस मोटरसाइकिल में पायलट लैंप, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, डिजिटल अनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर कार्बन फाइबर टेक्सचर और क्लिप-ऑन हैंडल-ऑन के साथ उपलब्ध है. इसके पिछले हिस्से में एलईडी लैंप लगाया गया है. इसमें ब्रेकिंग के लिए आगे 240 मिमी डिस्क और पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसमें सस्पेंशन के लिए सामने टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे में 5वे एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अब्जॉर्बर की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, पल्सर 150 में 15 लीटर का ईंधन टैंक को भी शामिल किया गया है, जो लंबी दूरी की यात्रा के दौरान अच्छा रेंज देता है. इस मोटरसाइकिल में ट्यूबलेस टायर लगाया गया है. इसका सिंगल पीस सीट चालक व सवारी को बेहतर सफर प्रदान करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें