Honda Upcoming Two-Wheelers: होंडा (Honda) जल्द भारत में अपने 3 नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. इनमें 1 स्कूटर, 1 स्पोर्ट्स बाइक और 1 एडवेंचर बाइक होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स की माने तो Honda की यह नयी स्कूटर 125cc के इंजन के साथ पेश की जाएगी. वहीं अगर हम इसके आने वाले स्पोर्ट्स बाइक की बात करें तो इसमें कंपनी 160cc का इंजन और इसके एडवेंचर बाइक में 250cc का इंजन दिया जा सकता है. बता दें कंपनी ने अभी तक इन तीनों ही प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है और न ही इनके लॉन्च डेट्स के बारे में ज्यादा कुछ बताया है. लेकिन, उम्मीद है इस बाइक को जनवरी 2023 में आयोजित किये जाने वाले Auto Expo में शोकेस कर सकती है.
लॉन्च होने वाली तीनों प्रोडक्ट्स में सबसे पहले नंबर पर Honda की 125cc की स्कूटर होने वाली है. यह स्कूटर भारत में Activa के साथ मिलकर स्कूटर मार्केट को मजबूत करेगी. कंपनी ने इस स्कूटर को देश में लॉन्च किये जाने की बात पर भी पुष्टि कर दी है और अब देखने वाली बात होगी कि भारत में लॉन्च होने में इसे कितना समय लगता है.
Also Read: Honda Activa नये लुक के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Honda के पास फिलहाल 160cc सेगमेंट में कोई भी स्पोर्ट्स बाइक मौजूद नहीं है. यह बाइक कंपनी की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक होगी और मुख्य तौर पर उन कस्टमर्स को टारगेट करेगी जिन्हे ज्यादा पैसे खर्च किये बिना एक अच्छी परफॉरमेंस वाली बाइक चाहिए. यह बाइक लॉन्च होने के बाद TVS Apache और Bajaj Pulsar 160 से मुकाबला करेगी.
Honda की रेंज में फिलहाल 250cc की कोई भी बाइक मौजूद नहीं है और इसी कमी को पूरा करने के लिए Honda देश में अपनी नयी 250cc एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने वाली है. यह बाइक मुख्य तौर पर ऑफ रोडिंग लवर्स को फोकस करके लॉन्च की जाने वाली है. भारत में इस बाइक का मुकाबला Bajaj Dominar 250 और Hero XPulse 250 के साथ होने वाला है.