19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honor 80, Honor 80 Pro: 160 मेगापिक्सल कैमरा और OLED डिस्प्ले के साथ आया ऑनर का नया स्मार्टफोन

Honor ने अपनी 80 Series (Honor 80 Series) लॉन्च कर दी है. हालांकि कंपनी ने इस सीरीज को फिलहाल चीन में ही पेश किया है. इस सीरीज के तहत Honor 80, Honor 80 Pro और Honor 80 SE फोन लॉन्च किये गए हैं. आइए जानें इन हैंडसेट्स की कीमत और खूबियाें की डीटेल-

Honor 80, Honor 80 Pro: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने अपनी 80 सीरीज (Honor 80 Series) की लॉन्चिंग कर दी है. हालांकि कंपनी ने इस सीरीज को फिलहाल चीन में ही पेश किया है. इस सीरीज के तहत Honor 80, Honor 80 Pro और Honor 80 SE फोन लॉन्च किये गए हैं. खूबियों की बात करें, तो इस सीरीज के हैंडसेट Honor 80 Pro में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रॉसेसर के साथ 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं, Honor 80 में स्नैपड्रैगन 782G प्रॉसेसर और Honor 80 SE में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रॉसेसर दिया गया है. तीनों नये हैंडसेट्स एंड्रॉयड 12 के साथ आते हैं.

Honor 80 Pro, Honor 80 SE Price & Availability

Honor 80 Pro स्मार्टफोन की कीमत 3,499 चीनी युआन यानी लगभग 40,000 रुपये से शुरू होती है. इसकी प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है. वहीं, Honor 80 को 2,699 युआन यानी लगभग 31,000 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. दोनों फोन को ब्लू वेव्स, ब्लैक जेड ग्रीन, पिंक मॉर्निंग ग्लोरी और ब्राइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. Honor 80 SE की शुरुआती कीमत 2,399 युआन यानी लगभग 27,000 रुपये है. इसे चेरी पिंक कोरल, ब्राइट ब्लैक, मूनलाइट क्रिस्टल और आईसलैंड फैंटसी कलर में खरीदा जा सकेगा.

Also Read: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ आया Honor Play 40 Plus स्मार्टफोन, कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप

Honor 80 Pro Features & Specifications

  • Display : 6.78 inch (1224×2700)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1

  • OS : Android 12

  • RAM : 8GB, 12GB

  • Storage : 256GB

  • Front Camera : 50MP + 2MP

  • Rear Camera : 160MP + 50MP + 2.4MP

  • Battery : 4800mAh

  • Honor 80 Features & Specifications

  • Display : 6.67 inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 782G SoC

  • OS : Android 12

  • RAM : 12GB

  • Storage : 512GB

  • Front Camera : 32MP

  • Rear Camera : 160MP + 50MP + 2.4MP

  • Battery : 4800mAh

Honor 80 SE Features & Specifications

  • Display : 6.67 inch (1080×2400)

  • Processor : MediaTek Dimensity 900

  • OS : Android 12

  • RAM : 12GB

  • Storage : 256GB

  • Front Camera : 2MP

  • Rear Camera : 64MP + 5MP + 2.4MP

  • Battery : 4600mAh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें