7 इंच की बड़ी स्क्रीन और दमदार खूबियों के साथ आया Honor का स्मार्टफोन, कीमत भी जान लीजिए

HONOR ने अपना नया स्मार्टफोन X30 Max आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. यह डिवाइस ब्रांड का लेटेस्ट मल्टीमीडिया सेंटर्ड स्मार्टफोन है. बड़े डिस्प्ले, डुअल स्पीकर और गेमिंग के लिए बड़ी बैटरी से लैस यह हैंडसेट फिलहाल चीन के बाजार में उतारा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 5:22 PM

HONOR ने अपना नया स्मार्टफोन X30 Max आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. यह डिवाइस ब्रांड का लेटेस्ट मल्टीमीडिया सेंटर्ड स्मार्टफोन है. बड़े डिस्प्ले, डुअल स्पीकर और गेमिंग के लिए बड़ी बैटरी से लैस यह हैंडसेट फिलहाल चीन के बाजार में उतारा गया है.

HONOR X30 Max के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7.09 इंच का TFT LCD पैनल दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल (FHD+), 16.7 मिलियन कलर्स और RGBW पिक्सल अरेंजमेंट है. ड्यूड्रॉप नॉच के साथ 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है.

बड़ी स्क्रीन के साथ फोन में हॉनर हिसेन साउंड के सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिये गए हैं. इन स्पीकर्स को फुल वॉल्यूम पर 78dB साउंड आउटपुट करने के लिए रेट किया गया है. हैंडसेट में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है. नॉच के अंदर 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.

Also Read: JioPhone Next के फीचर्स से उठा पर्दा, इस मामले में खास है जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
Honor X30 Max Full Specifications

  • Display – 7.09 inches

  • Resolution – 2280 x 1080 pixels

  • Processor – MediaTek Dimensity 900

  • RAM – 8GB

  • ROM – 256GB

  • Rear camera – 64 megapixel

  • Operating system – Android 11

  • Battery capacity – 6000mAh

HONOR X30 Max के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,088 रुपये) रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल CNY 2,699 (लगभग 31,608 रुपये ) में मिलेगा.

HONOR X30 Max के कलर वेरिएंट की बात करें, तो इसमें Magical Night Black, Charm Sea Blue, Titanium Silver हैं. हैंडसेट पहले से ही चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह 1 नवंबर को सुबह 12 बजे एक विशेष अर्ली बर्ड सेल के जरिये उपलब्ध होगा. डिवाइस आधिकारिक तौर पर 11 नवंबर सुबह 10:08 बजे सेल किया जाएगा.

Also Read: 6000mAh बैटरी के साथ आया Nokia का बजट स्मार्टफोन, साथ मिलेगा JIO Offer

Next Article

Exit mobile version