HOP Oxo इलेक्ट्रिक बाइक इस दिन होगी भारत में लॉन्च, लुक्स और स्पेक्स में होगी जबरदस्त, जानें कीमत और रेंज

हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने जल्द भारत में अपने नये HOP Oxo इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की बात कही है. यह बाइक दिखने में काफी स्पोर्टी होने के साथ ही जबरदस्त रेंज भी दे सकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 10:01 AM
an image

HOP Electric Mobility: कोरोना महामारी के बाद से ही दुनियाभर में महंगाई का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ा. छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजें महंगी हो गयी. यहां तक की कच्चे तेल के कीमतों में भी जबरदस्त बढ़त देखी गयी जिस वजह से फ्यूल की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हो गयी है. आम जनता इस बढ़ती हुई महंगाई से परेशान हो चुकी है और अपने लिए किसी सस्ते विकल्प के तलाश में है.

बीते कुछ समय में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है और जनता फ्यूल पर चलने वाली बाइक्स को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ अपना रुख कर रहे हैं. भारत में कई ऐसे ब्रैंड्स हैं जो मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स की वजह से जाने जाते हैं. इनही कंपनियों में से एक है HOP Electric Mobility. हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने जल्द भारत में अपने नये HOP Oxo इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की बात कही है. यह बाइक दिखने में काफी स्पोर्टी होने के साथ ही जबरदस्त रेंज भी दे सकेगी.

HOP Oxo में बड़ी बैटरी होने की उम्मीद

रिपोर्ट्स की मानें तो HOP Oxo इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इसका बैटरी सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है. बता दें इस इलेक्ट्रिक बाइक के परफॉरमेंस को पूरी तरह से जानने के लिए इस बाइक को 20 शहरों के बीच 75,000 किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट भी किया गया है. टेस्टिंग के बाद इसे ARAI की सर्टिफिकेशन भी मिली है.

Also Read: Hero Electric ने बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग सुविधा के लिए Jio-BP से हाथ मिलाया
HOP Oxo Price

HOP Oxo को कंपनी 5 सितम्बर के दिन भारत में लॉन्च कर सकती है और इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्सपेक्टेड कीमत 1.20 लाख रुपये के करीब हो सकती है. लेकिन, अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को महज 999 रुपये में ही बुक किया जा सकता है. अभी तक इस बाइक को कुल 5,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. बता दें इस इलेक्ट्रिक बाइक को पूरे देश में मौजूद 140 टचपॉइंट से बेचा जाएगा और देशभर में इसके 60 से ज्यादा डीलरशिप्स खोले गए हैं. भारत में इस बाइक का मुकाबला Revolt RV 400, Tork Kratos और Oben Rorr से होने वाला है

Exit mobile version