21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HOP OXO 100 Electric Bike अगस्त में होगी लॉन्च, 5000 यूनिट्स की हो चुकी है बुकिंग

HOP OXO 100 इलेक्ट्रिक बाइक जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. उम्मीद है कि इस बाइक को कंपनी अगस्त के महीने में लॉन्च कर दे. HOP OXO लोगों के बीच लॉन्च होने से पहल ही काफी पसंद की जाने लगी है. इस इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च होने से पहल ही 5,000 यूनिट्स प्री-बुक कर ली गयी है.

HOP OXO 100 Electric Bike: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज बीते कुछ समय में काफी बढ़ गया है. लोग अपने रेगुलर पेट्रोल इंजन बाइक्स को छोड़ इसके तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं. ऐसा होना लाजमी भी है. देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमतों से आम जनता परेशान हो चुकी है और लगता अपने लिए एक सस्ते विकल्प की तलाश में है. HOP OXO 100 इलेक्ट्रिक बाइक अगस्त के महीने में भारत में लॉन्च की जाएगी. इस बाइक के लॉन्च होने से पहले ही इस बाइक के 5,000 यूनिट्स प्री बुक कर लिए गए हैं. भारी मात्रा में प्री-बुकिंग्स रिक्वेस्ट मिलने के बाद कंपनी ने बुकिंग विंडो को बंद कर दिया है.

999 रुपये में की गयी प्री-बुकिंग

HOP OXO 100 इलेक्ट्रिक बाइक के लिए 999 रुपये की टोकन राशि तय की गयी थी. आपको बता दें इस इल्क्ट्रिक बाइक की टेस्टिंग जयपुर, जोधपुर, पटना और कोलकाता सहित 20 अन्य शहरों में की गयी है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को 75,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए ARAI की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया गया है.

HOP OXO 100 Electric Bike Range

कपंनी ने फिलहाल इस बाइक के रेंज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन अगर अनुमान लगाया जाए तो इस बाइक की रेंज 120 से लेकर 150 किलोमीटर के बीच हो सकती है. वहीं अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसे आप प्रतिघंटा 100 किलोमीटर की स्पीड से राइड कर सकेंगे.

HOP OXO 100 Electric Bike Features

यह बाइक में दिखने में काफी हद तक Yamaha की FZ वर्जन 2 से मिलती जुलती है. इस बाइक में कंपनी ने फ्यूल टैंक के साइड पर इंटीग्रेटेड LED लाइट्स का इस्तेमाल किया है. इस बाइक के इंजन के जगह पर कंपनी ने इसकी बैटरी को सेट किया है.

HOP OXO 100 Electric Bike Price

HOP OXO 100 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपये के करीब होने की संभावना है. फ़िलहाल कंपनी के पास HOP OXO 100 के अलावा और 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स मौजूद हैं. भारत में कंपनी अगले तीन साल के अंदर अपने 10 मॉडल्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है और साथ ही अगले 12 महीने के अंदर 50,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक्स बेचने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें