HOP OXO Bike: 20 पैसे में 1 किलोमीटर चलने वाली इल्क्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक आज भारत में लॉन्च हो गयी है. इस इलेक्ट्रिक बाइक का भारत में Revolt RV 400 और Oben Rorr जैसी बाइक्स से मुकाबला होने वाला है. इस बाइक के लिए आपको 1.25 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.
HOP OXO Electric Bike Launched In India: बीते कुछ समय से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. इसी बीच हॉप (HOP) ने आज भारत में अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक OXO को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लॉन्च किया है. भारत में लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला Revolt RV 400 और Oben Rorr जैसी दिग्गज इलेक्ट्रिक बाइक्स से होने वाला है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने को सोच रहे हैं तो बता दें इस बाइक के लिए आपको 1.25 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.
HOP OXO Motor
HOP ने अपनी नयी OXO इलेक्ट्रिक बाइक में रियर व्हील माउंटेड हब वाला मोटर दिया है. यह मोटर 6.2kW की पीक पावर और 200nm का व्हील टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की है और साथ ही यह बाइक 0-40 की स्पीड महज 4 सेकंड में ही पकड़ सकता है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में राइडिंग मोड्स भी दिया है. राइडिंग मोड्स की बात करें तो इस बाइक में Eco, Power और Sport मोड्स मिल जाते हैं. इस बाइक को आप सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक के चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 6 घंटे तक का समय लग सकता है.
Also Read: Hero Electric ने बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग सुविधा के लिए Jio-BP से हाथ मिलाया
HOP OXO Design
HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक दिखने में नेकेड स्ट्रीट बाइक की तरह लगती है और इसका लुक काफी हद तक Yamaha की नयी FZ से मिलता जुलता लग सकता है. इस बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है और सस्पेंशन की अगर बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रैर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में अब 5 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, LED हेडलाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर, OXO मोबाइल कनेक्टिविटी ऐप जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
HOP OXO Price
HOP ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में 1.25 लाख रुपये में लॉन्च किया है. HOP ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें HOP OXO और HOP OXO X शामिल है. भारत में लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला Revolt RV 400 और Oben Rorr जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स से होने वाला है.