Loading election data...

Royal Enfield Bullet से कितनी अलग होगी Hunter 350? सामने आयी इंजन और फीचर्स की डीटेल

Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च होने की कगार पर है. लॉन्च से पहले ही इस बाइक से जुड़ी कुछ स्पेसिफिकेशन और डीटेल लीक हो गयी है. चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 12:19 PM

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जल्द लॉन्च होने वाली है. आपको बता दें लॉन्च से पहले ही इस बाइक से जुड़ी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गयी है. इस स्टोरी के माध्यम से आज हम आपको इस बाइक के सभी लीक्ड डीटेल्स के बारे में बताने वाले हैं. आपको बात दें यह एक 350cc इंजन की बाइक है. आपको बता दें Royal Enfield की Bullet या फिर Classic 350 में भी कंपनी ने 350cc के ही इंजन का इस्तेमाल किया है. Royal Enfield Classic का इंजन 20.20bhp की पावर और 27nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Royal Enfield Hunter 350 को भारत में जल्द लॉन्च कराया जाएगा.

Royal Enfield Hunter 350 Specifications

Royal Enfield की इस बाइक में कंपनी ने 350cc की सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 20bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है. इस बाइक के फीचर्स की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो यह काफी लम्बी होने वाली है. Royal Enfield ने अपनी इस बाइक में गोल हेडलाइट, स्क्रेम्ब्लर की तरह डिजाइन, राउंड टर्न इंडीकेटर्स, राउंड रियर व्यू मिरर, एक लम्बी सिंगल सीट, चौड़े हैंडलबार्स, एक बड़ा फ्यूल टैंक और मिड सेट फुट पेग्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इस बाइक का पिछले हिस्सा भी पहले की तुलना में ऊंचा होने वाला है. इस बाइक में कंपनी सेफ्टी के लिहाज से सिंगल चैनल ABS का सपोर्ट दे सकती है. इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आधा डिजिटल और आधा एनालॉग हो सकता है. इस बैंक का वजन 160-170 किलोग्राम के बीच हो सकता है.

Royal Enfield Hunter 350 डायमेंशन

Royal Enfield की यह बाइक 2,055mm लम्बी, 800mm चौड़ी है. हाइट की बात करें तो यह बाइक 1,055mm ऊंची है. इस बाइक में कंपनी ने 1,370mm का व्हीलबेस दिया है.

Royal Enfield Hunter 350 price

Royal Enfield के रेंज में यह सबसे सस्ती बाइक हो सकती है. इस बैंक की कीमत पर अगर नजर डालें तो यह बाइक 1.5 लाख से लेकर 1.7 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो सकती है. इस बाइक को कंपनी अगस्त के 7 तारीख को लॉन्च कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version