Drinik Malware Alert: आज का दौर स्मार्टफोन्स का दौर है. छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम स्मार्टफोन की मदद से ही किये जाते हैं. बात चाहे सोशल मीडिया सर्फिंग की हो या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्सन की एक स्मार्टफोन हमारी इन सभी चीजों में मददगार साबित होता है. बता दें हमारे स्मार्टफोन में हमसे जुड़ी काफी जरुरत की चीजें मौजूद होती है. चाहे बात आपके मोबाइल नंबर की हो या फिर बैंक अकाउंट डिटेल्स एक स्मार्टफोन में सबकुछ मौजूद होता है. लेकिन, क्या हो अगर आपके स्मार्टफोन में कोई वायरस या फिर मैलवेयर घुस जाए तो? इस स्टोरी में हम एक ऐसे ही मैलवेयर के बारे में बात करने वाले हैं. इस मैलवेयर का नाम DRINIK है और यह आपके बैंक अकाउंट को एक ही झटके में पूरी तरह से खाली कर सकता है.
अगर आप मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस वायरस से काफी सावधान रहने की जरुरत है. यह वायरस आपके स्मार्टफोन में घुसकर आपके स्मार्टफोन के कई तरह के एक्सेस हासिल कर लेता है. यह वायरस आपके स्मार्टफोन में घुसकर आपके कॉल लोग, यह वायरस SMS भेजने और रिसीव करने की अनुमति भी यूजर्स से ले लेता है. बता दें यह वायरस आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज एक्सेस भी आपसे ले लेता है. यह वायरस भी अन्य वायरसों की तरह ही एक्सेसिबिलिटी सर्विस पर निर्भर रहता है.
यह वायरस आपके स्मार्टफोन से डेटा चुराने के लिए सबसे पहले आपके स्मार्टफोन का एक्सेस आपसे ले लेता है. एक्सेस मिल जाने के बाद यह आपके स्क्रीन पर हो रहे सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है. जब भी आप अपने स्मार्टफोन में कोई पिन डालते हैं या फिर जरुरी इनफार्मेशन को दर्ज करते हैं ये सभी जानकारियों को रिकॉर्ड करके उन्हें सेव कर लेता है. यह वायरस इतना सक्षम है कि आपके बायोमैट्रिक्स को भी चुरा सकता है. इन सभी चोरी किये गए डिटेल्स को बाद में सर्वर पर भेज दिया जाता है.
अगर आप Drinik वायरस से खुद को बचाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है.
-
सबसे पहली बात किसी भी SMS के जरिये प्राप्त किये गए लिंक पर क्लिक न करें।
-
किसी भी ऐप को अपने स्मार्टफोन का फीचर या स्टोरेज एक्सेस न दें, ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है.
-
सरकार कभी भी धन वापसी के लिए जनता को किसी भी तरह का एसएमएस नहीं भेजती है. इसलिए अगर सरकार के नाम से कोई भी SMS आये तो उसपर तुरंत भरोसा न कर लें.
-
किसी भी बैंक संबंधी कार्यों को करने के लिए स्मार्टफोन का नहीं बल्कि अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करें. यह ज्यादा सुरक्षित होता है.
-
बैंकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप अपने मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करें, ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन पर कोई वायरस आ भी जाए तो यह सिर्फ आपके वॉलेट में मौजूद पैसों को ही चुरा सकेगा, आपके बैंक में मौजूद पैसे बच जाएंगे.