Driving License: सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. इसके न रहने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालान काटने में देर नहीं करते. जिनके पास लाइसेंस नहीं होता, उनका चालान बार-बार कटता है या फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की लताड़ सुननी पड़ती है. किसी लताड़ या फटकार सुनने से बेहतर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेना है. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले गाड़ी चलाने वालों को लर्नर लाइसेंस या लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाता है. लर्निंग लाइसेंस बनाने के कितने दिनों के बाद पक्का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना ज्यादा जरूरी है? लर्निंग लाइसेंस की वैधता समाप्त हो जाने पर भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालान काट देंगे. तो फिर, आइए समझ लेते हैं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाला नियम.
कितने प्रकार के होते हैं ड्राइविंग लाइसेंस
अगर आप अपने लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं, तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं. बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस दो प्रकार के होते हैं. इनमें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस या लर्निंग लाइसेंस और परमानेंट या पक्का ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं. लर्निंग लाइसेंस उन वाहन चालकों को दिया जाता है, जो गाड़ी चलाने के लिए सीखते हैं.
हाईवे पर लेन से भटकने नहीं देगी महिंद्रा थार 5-डोर, एडीएएस टेक्नोलॉजी से हो गई लैस
लर्निंग लाइसेंस के बाद कितने दिन में बनेगा पक्का लाइसेंस
मोटर ट्रेनिंग स्कूल से गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग लेने के बाद वाहन चालकों को परिवहन विभाग की ओर से सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है. इसकी वैधता अवधि 180 दिन या 6 महीने होती है. वहीं, वाहन चालकों को परिवहन विभाग की ओर से लर्निंग लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाने के बाद परमानेंट या पक्का लाइसेंस दिया जाता है. इसका अर्थ यह होता कि 6 महीने तक सड़कों पर गाड़ी चलाने के बाद आप पक्के ड्राइवर हो गए हैं, इसलिए अब आपको परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाना चाहिए. अन्यथा, ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में आपका चालान काट देगी.
पक्का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें?
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने के 30-180 दिन के भीतर आप परमानेंट या पक्का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. पक्का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आपको परिवहन सारथी पोर्टल पर विजिट करना होगा, जैसे लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए किया था. इसके बाद सारथी पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद न्यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां अपनी डिटेल्स भरें और टेस्ट के लिए तारीख का चयन करके फीस जमा करें. फिर चुनी गई तारीख पर आरटीओ जाकर पक्का ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए दोबारा टेस्ट देना होगा. टेस्ट पास होने पर पर आपका पक्का ड्राइविंग लाइसेंस आपके द्वारा दिए गए घर के पते पर आ जाएगा. फिर ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में आपका चालान नहीं काटेगी.
क्या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है?
लर्निंग लाइसेंस और परमानेंट लाइसेंस में क्या अंतर है?
लर्निंग लाइसेंस की वैधता कितनी होती है?
पक्का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?
क्या लर्निंग लाइसेंस की अवधि समाप्त होने पर चालान हो सकता है?
Bullet Meri Jaan: साड़ी में भी ‘शान’ से बुलेट चलाती हैं पुणे की यह डॉक्टर
Car Tips: सुनसान जगह में मददगार बन जाता है कार का सीट बेल्ट, जानें इसके 4 रहस्य
गर्मी में अधिक पेट्रोल क्यों पीने लगती है आपकी कार? जानने पर आप कहेंगे ‘हैं…!’
Bizarre News: घर में खड़ी रही कार और बैंक खाते से कट गया टोल टैक्स, जानें कैसे?