YouTube के एक वीडियो से कितनी कमाई होती है? यहां जानिए पूरा हिसाब

how much youtubers earn from a video - लोगों के मन में पहला सवाल उठता है कि यूट्यूब के एक वीडियाे से कितनी कमाई होती होगी. आपको बता दें कि यूट्यूब वीडियोज के लिए पेमेंट का मापदंड अलग - अलग होता है. यूट्यूब से कितनी कमाई होती है और इससे कैसे पैसे कमा सकते हैं? आइए जानते हैं-

By Rajeev Kumar | July 20, 2023 3:24 PM
an image

How Much Money TouTubers Earn ? आज के समय में यूट्यूब कमाई का एक बड़ा जरिया बन चुका है. अगर आप भी यूट्यूब के जरिये लाखों और करोड़ों रुपये कमाने का सपना देख रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी वो छोटी – छोटी बातें, जो आपके दिमाग में जरूर उठती होंगी. लोगों के मन में पहला सवाल उठता है कि यूट्यूब के एक वीडियाे से कितनी कमाई होती होगी. आपको बता दें कि यूट्यूब वीडियोज के लिए पेमेंट का मापदंड अलग – अलग होता है. ये पेमेंट क्रिएटर्स के कंटेंट की क्वालिटी, कैटेगरी और उस पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करता है. यूट्यूब से कितनी कमाई होती है और इससे कैसे पैसे कमा सकते हैं? आइए जानते हैं-

आप भी कमा सकते हैं यूट्यूब से पैसे

आप भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यहां आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि यूट्यूब वीडियो बनाने से होने वाली कमाई की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देनी होती है. साथ ही, आप ऐसे वीडियो नहीं बना सकते हैं जो कानून की नजर में अवैध कैटेगरी में आते हैं. दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में यूट्यूबर के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. अधिकारियों का कहना है कि यूपी के इस यूट्यूबर ने गलत तरीके से कमाई की है.

Also Read: JCB का पूरा नाम पता है आपको? जेसीबी से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप

यूट्यूबर के घर पड़ी आईटी की रेड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में यूपी के बरेली में तस्लीम नाम के एक यूट्यूबर के घर पर आईटी की रेड पड़ी है. इस छापेमारी में यूट्यूबर के घर से 24 लाख रुपये का कैश मिला, जिसे विभाग ने जब्त कर लिया है. तस्लीम पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से पैसे कमाये हैं. वहीं, तस्लीम के परिवार ने कहा है कि उन्होंने आयकर के रूप में चार लाख रुपये चुका दिये हैं. खबरों की मानें तो तस्लीम ने यूट्यूब के जरिये करोड़ों रुपये कमाये हैं. बहरहाल, हम आपको यहां आपको बता रहे हैं कि यूट्यूब वीडियोज पर व्यू और फॉलोअर्स के जरिये आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.

केवल व्यू के ही नहीं मिलते पैसे

सबसे पहली बात तो यह समझ लीजिए कि यूट्यूब पर वीडियो डालने से आपको पैसे नहीं मिलते हैं. यूट्यूब को वीडियो पर व्यू आने से कमाई नहीं होती है. यूट्यूब पर कमाई विज्ञापन आने से होती है. यूट्यूब पर वीडियो शुरू होने से पहले या बीच में जो विज्ञापन आता है, उससे यूट्यूब को कमाई होती है. आपने यूट्यूब पर वीडियो लगाया और आपका अकाउंट गूगल के ऐडसेंस के साथ जुड़ा है, तो यह यूट्यूब उस पर ऐड लगायेगा. इसके बाद जितनी बार वीडियो चलेगा, उतनी बार ऐड देखा जाएगा. इससे यूट्यूब को भी कमाई होती है. इसी के पैसे यूट्यूब अपने कंटेंट क्रिएटर्स को देता है.

Also Read: PM Kisan Status Check 2023: आपके खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आयेगी या नहीं, ऐसे चेक करें

ऐड पर कैसे मिलते हैं पैसे?

यूट्यूब पर अगर आपका वीडियो 10,000 लोग देखते हैं लेकिन कोई भी ऐड नहीं देखता और हर बार स्किप का बटन क्लिक कर देता है, तो यूट्यूब आपको पैसा नहीं देगा. अगर आपके वीडियो को 1,000 लोग देखते हैं और वो सभी ऐड देखते हैं तो उसका पैसा आपको मिलेगा. जिस वीडियो पर जितना महंगा ऐड लगेगा, उस यूट्यूब चैनल की कमाई उतनी ज्यादा होगी. हम आपको बताते हैं व्यू और उस पर होने वाली कमाई के बारे में. ध्यान रहे कि यहां हमने एक औसत बताया है. पक्के तौर पर ऐसा नहीं है कि इतने व्यू होने पर आपको उतने पैसे मिल जाएंगे. मॉनेटाइजेशन के मामले में यूट्यूब की अपनी पॉलिसी भी होती है.

कितने व्यू पर कितनी कमाई?

व्यू की संख्या (Number of Views) – कमाई (Earning)

1,000 – 42 रुपये

2,000 – 85 रुपये

10,000 – 390 रुपये

1,00,000 – 4,382 रुपये

1,000,000 – 42.350 रुपये

10,000,000 – 4.21 लाख रुपये

100,000,000 – 42.33 लाख रुपये

1000,000,000 – 4.23 करोड़ रुपये

Also Read: Air India की फ्लाइट में जल उठा मोबाइल फोन चार्जर, फोन या चार्जर में क्यों लग जाती है आग? जानिए

Exit mobile version