Loading election data...

दिनभर में कितने घंटे फोन पर बिताते हैं आप? चौंका देगी यह रिपोर्ट

smartphone, online videos: कोरोना वायरस से जन्मी महामारी ने स्मार्टफोन पर हमारी निर्भरता बढ़ा दी है. कोविड 19 महामारी के बाद भारतीय यूजर्स स्मार्टफोन का इस्तेमाल पहले से ज्यादा करने लगे हैं. अब यूजर्स दिन में 4.8 घंटे अपने फोन पर बिता रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2021 8:11 PM

कोरोना वायरस से जन्मी महामारी ने स्मार्टफोन पर हमारी निर्भरता बढ़ा दी है. कोविड 19 महामारी के बाद भारतीय यूजर्स स्मार्टफोन का इस्तेमाल पहले से ज्यादा करने लगे हैं. अब यूजर्स दिन में 4.8 घंटे अपने फोन पर बिता रहे हैं.

हाल ही में एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि कोरोना वायरस के फैलने की चेन तोड़ने के लिए लगाये गए लॉकडाउन के बाद 35 करोड़ भारतीय यूजर्स दिन में 4.8 घंटे फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Also Read: TikTok की जगह लेने आया MX Player का TakaTak ऐप, इसकी खूबियां हैं खास…

प्रबंधन सलाहकार कंपनी बेन एंड कंपनी (Bain & Company) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि भारतीयों ने देशव्यापी लॉकडॉउन के दौरान ऑनलाइन वीडियोज जमकर देखे हैं.

लोगों का वीडियो देखने में बिताये जानेवाला समय 60 से 70 फीसदी तक बढ़ गया है. भारत में आज इंटरनेट यूजर्स में से 60 फीसदी ऑनलाइन वीडियो देखते हैं.

2018 और 2020 के मुकाबले वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या 24 प्रतिशत बढ़ी है, जो चीन की तुलना में दोगुनी है.

Also Read: YouTube लाया नया फीचर, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खुला कमाई का नया रास्ता

रिपोर्ट की मानें, तो भारत में इसके आंकड़े अभी और तेजी से बढ़ सकते हैं. भारत में लगभग 64 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं, जिनमें से लगभग 55 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं.

ज्यादातर लोगों को लंबे वीडियो देखना पसंद है. लंबे वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या में पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. 2018 से 2020 के मुकाबले लगभग डेढ़ गुना बढ़ोतरी इसमें हुई है.

इस रिपोर्ट में विश्लेषकों ने 15 सेकेंड से दो मिनट तक की अवधि की वीडियोज को छोटी वीडियो और दो मिनट से अधिक की वीडियो को लंबे वीडियो की कैटेगरी में रखा है.

Also Read: Budget Smartphone : Xiaomi का यह फोन है बेहद सस्ता, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 48MP कैमरा

Next Article

Exit mobile version