25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google CEO सुंदर पिचाई कितने फोन यूज करते हैं, कितनी बार बदलते हैं पासवर्ड, बताये जरूरी Tech Tips, आप भी जानें

Google और Alphabet के CEO Sundar Pichai ने BBC को दिये एक इंटरव्यू में अपनी कुछ tech habits के बारे में जानकारी दी है, जिसमें बच्चों के लिए screen time, कब और कितनी जल्दी password change करना और कितने मोबाइल फोन यूज करने के बारे में बताया है. आमतौर पर बड़े टेक्नोलॉजी दिग्गजों की राय तकनीकी क्षेत्र में बेहद मददगार साबित होती है, ऐसे में हम सबको यह जानना चाहिए- Google CEO Sundar Pichai, privacy, password, two-factor authentication, BBC

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने बीबीसी को दिये एक इंटरव्यू में अपनी कुछ तकनीकी आदतों के बारे में जानकारी दी है, जिसमें बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम, कब और कितनी जल्दी पासवर्ड बदलना और कितने मोबाइल फोन यूज करते हैं, जैसी तमाम जानकारी दी है. आमतौर पर बड़े टेक्नोलॉजी दिग्गजों की राय तकनीकी क्षेत्र में बेहद मददगार साबित होती है, ऐसे में हम सबको यह जानना चाहिए-

भारत में जन्मे टेक-मैग्नेट सुंदर पिचाई से जब यह पूछा गया कि क्या वह अपने बच्चों को यूट्यूब वीडियो ब्राउज करने की अनुमति देंगे, तो उन्होंने कहा कि कि हां वो ऐसा करेंगे. उन्हने आगे कहा कि नयी पीढ़ी को टेक्नोलॉजी सीखना और जिम्मेदार रहना जरूरी है. आगे चलकर यह हमारी जिंदगी महत्वपूर्ण हिस्सा बननेवाला है.

बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम कितना हो?

सुंदर पिचाई से जब पूछा गया कि वह अपने बच्चों को कितनी देर स्क्रीन पर रहने की अनुमति देते हैं? तो उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को खुद अपनी सीमाएं बनाने की स्वतंत्रता और प्रोत्साहन देते हैं. उन्होंने कहा- इसको मैं व्यक्तिगत दायित्व की तरह समझता हूं, जिस पर व्यक्ति का अपना निर्णय होना चाहिए. बच्चों पर ‘टेक’ के साइड एफेक्ट्स के बारे में पूछने पर उन्हाेंने कहा कि अगर हम अपने इतिहास पर नजर डालें, तो हमें अक्सर टेक्नोलॉजी को लेकर डराया गया है.

Also Read: Sundar Pichai Birthday : IIT खड़गपुर का टॉपर कैसे बना Google Alphabet CEO, सुंदर पिचाई की ये बातें आपको प्रेरित करेंगी
कितनी बार अपना पासवर्ड बदलते हैं?

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ से जब यह पूछा गया कि वह अपना पासवर्ड कितनी बार बदलते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह अपना पासवर्ड बार-बार नहीं बदलते हैं. उन्होंने पासवर्ड के बारे में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (two-factor authentication) अपनाने की सलाह दी है. इससे कई तरह की सिक्योरिटी मिलती है.

सुंदर पिचाई कितने फोन इस्तेमाल करते हैं?

आप कितने फोन का इस्तेमाल करते हैं? इस सवाल के जवाब में सुंदर पिचाई ने कहा कि वह एक बार में 20 से ज्यादा फोन का इस्तेमाल अलग-अलग काम के लिए करते हैं. मैं लगातार फोन बदल देता हूं और नये-नये फोन अाजमाता रहता हूं, और समय-समय पर इनकी टेस्टिंग करता रहता हूं.

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर क्या कहा?

सुंदर पिचाई से जब Artificial Intelligence के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनका ये मानना है कि यह टेक्नोलॉजी मानव द्वारा बनायी गई सबसे महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी है. इसकी तुलना बिजली या इंटरनेट जैसे आविष्कारों से की जा सकती है. लेकिन कभी कभी यह इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण लगता है.

Also Read: Google Search Tips: गूगल पर ऐसे करेंगे सर्च, तो चुटिकयों में मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें