Voter ID Card घर बैठे ऐसे बनवाएं, ये है सबसे आसान तरीका

Voter ID Card Online Application: अगर आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, तो आप वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2022 6:44 PM

Voter ID Card Online Apply: भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है. लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, नगर निगम और पंचायत चुनाव में वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र की आवश्यकता होती है. अगर आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, तो आप वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन केवल स्थानीय या राष्ट्रीय चुनाव से पहले ही संभव था, लेकिन अब भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस भी शुरू किया है, जिसके माध्यम से आप मतदाता कार्ड के लिए घर से भी अप्लाई कर सकते हैं.

Also Read: Assembly Election 2022 Dates : चुनाव में गड़बड़ी की cVIGIL ऐप पर करें रिपोर्ट, मिनटों में एक्शन लेगा EC
वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

नये वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन एनरॉलमेंट प्रॉसेस बहुत आसान है. आपको बस रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. यहां भारत में चुनाव प्रक्रिया के बारे में सभी तरह की जानकारी दी गई है, जहां से आप देश भर में आगामी चुनावों के लिए मतदाता लिस्ट से लेकर चुनाव कार्यक्रम तक सब कुछ चेक कर सकते हैं.

वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का ये है तरीका

  • इसके लिए आपको इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

  • यहां सामने ही दिख रहे वोटर सर्विसेस पोर्टल पर क्लिक करना है

  • अब आपको यहां पर एक नया अकाउंट बनाना है, जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं

  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, जिसे स्क्रीन पर नजर आ रहे बॉक्स में डालना है

  • अब आपको पासवर्ड सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा

  • अब जैसे ही आप इस वेबसाइट में लॉग इन करेंगे, तो आपके सामने ही न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा

  • यहां मांगी जा रही सारी डीटेल दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • इसके बाद ‘सबमिट करें’ पर क्लिक करें

  • सबमिट करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी पर एक ईमेल आयेगी, जिसमें एक पर्सनल वोटर आईडी पेज का लिंक होगा

  • इस पेज के जरिये आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे

  • आमतौर पर आवेदन के एक महीने के भीतर अपना वोटर आईडी कार्ड मिल जाता है.

Also Read: Google Search Tips: गूगल पर ऐसे करेंगे सर्च, तो चुटिकयों में मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट्स
ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको चाहिए ये जरूरी दस्तावेज

  • आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए

  • एक पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी (इसमें आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट चुन सकते हैं)

  • इसके बाद एड्रेस प्रूफ के लिए आप राशन कार्ड, आपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बिल (फोन या बिजली) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version