WhatsApp पर अपनी प्राइवेसी कैसे रखें सेफ? जानें आसान Tricks

WhatsApp Privacy Settings Tips and Tricks : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई फीचर्स समय समय पर उपलब्ध कराता है, जिनकी मदद से यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाता है. यही वजह है कि WhatsApp भारत समेत दुनियाभर में अपने यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है. अपने बेहतरीन फीचर और सर्विस के लिए यह ऐप सबकी पसंद बना हुआ है. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं, जैसे कोई भी यूजर जिसके पास आपका फोन नंबर होगा, वह आपकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस देख सकता है और आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ सकता है. इससे बचने का तरीका आज हम आपको बताएंगे कुछ बेसिक व्हाट्सऐप टिप्स के जरिये. इन्हें इस्तेमाल में ला कर आप अपनी प्राइवेसी बरकरार रख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 6:39 PM
an image

WhatsApp Privacy Settings Tips and Tricks : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई फीचर्स समय समय पर उपलब्ध कराता है, जिनकी मदद से यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाता है. यही वजह है कि WhatsApp भारत समेत दुनियाभर में अपने यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है.

अपने बेहतरीन फीचर और सर्विस के लिए यह ऐप सबकी पसंद बना हुआ है. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं, जैसे कोई भी यूजर जिसके पास आपका फोन नंबर होगा, वह आपकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस देख सकता है और आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ सकता है. इससे बचने का तरीका आज हम आपको बताएंगे कुछ बेसिक व्हाट्सऐप टिप्स के जरिये. इन्हें इस्तेमाल में ला कर आप अपनी प्राइवेसी बरकरार रख सकते हैं.

आपका स्टेटस कौन देख सकता है?

WhatsApp यूजर्स यह सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन से कॉन्टैक्ट उनके व्हाट्सऐप स्टेटस को देख सकते हैं. स्टेटस प्राइवेसी फीचर को ऐप के सेटिंग सेक्शन से एक्सेस किया जा सकता है और यहां यूजर्स अपने स्टेटस को किसी खास कॉन्टैक्ट लिस्ट में दिखाने के लिए चुन सकते हैं या केवल सेव किये कॉन्टैक्ट्स तक ही सीमित कर सकते हैं.

ग्रुप में कौन जोड़ सकता है आपको?

व्हाट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स यूजर्स को यह चुनने का ऑप्शन देती है कि उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है. ऐप में तीन ऑप्शन दिये गए हैं, जो या तो किसी को ग्रुप में ऐड करने के लिए अलाउ करते हैं या सेव्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट और पर्टिकुलर कॉन्टैक्ट लिस्ट के लिए अलाउ करते हैं.

Also Read: WhatsApp के Deleted Message कैसे पढ़ें ? जानें आसान ट्रिक

प्रोफाइल फोटो

दूसरे ऑप्शंस की तरह व्हाट्सऐप यूजर्स को इसे भी पूरी तरह से छिपाने या फिर सिर्फ माई कॉन्टैक्ट तक सीमित करने का ऑप्शन मिलता है.

लास्ट सीन

लास्ट सीन प्राइवेसी सेटिंग यूजर्स को दूसरों से अपना ऑनलाइन आने का लास्ट सीन छिपाने की इजाजत देता है. सेटिंग्स के तहत, वे अपने लास्ट सीन को पूरी तरह से छुपा सकते हैं या इसे माई कॉन्टैक्ट पर सेट कर सकते हैं.

अबाउट

अबाउट सेक्शन के तहत तीन ऑप्शन हैं. यूजर्स या तो इसे सभी को दिखाने के लिए चुन सकते हैं, इसे पूरी तरह से छिपा सकते हैं या इसे केवल माई कॉन्टैक्ट तक लिमिटेड कर सकते हैं.

ब्लॉक कॉन्टैक्ट

व्हाट्सऐप यूजर्स के पास मैसेज प्राप्त करने या आपकी प्रोफाइल इंफो तक पहुंचने से रोकने के लिए किसी खास कॉन्टैक्ट या फोन नंबर को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलता है. यह ऑप्शन दोनों सेटिंग्स ऑप्शन के साथ-साथ इंडिविजुअल चैट पर उपलब्ध है.

फिंगर स्क्रीन लॉक

एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप यूजर्स फिंगरप्रिंट लॉक सेट कर सकते हैं. जबकि नये आईफोन यूजर्स के पास आईफोन के फिजिकल स्क्रीन बटन के मामले में फेस आईडी या टच आईडी का उपयोग करने का ऑप्शन मिलता है.

Also Read: WhatsApp पर आप किससे करते हैं सबसे ज्यादा बात, ऐसे पता लगाएं

Exit mobile version