12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Landline से Mobile पर Call करने के लिए अब लगाना होगा ZERO, जान लें यह नया नियम

How To Call Landline to Mobile Phone: आज से कॉलिंग को लेकर बदलाव होने जा रहा है. अब लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए '0' लगाना होगा. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने इसके लिए सिफारिश की थी, जिसे दूरसंचार विभाग ने अब जाकर स्वीकृति दी है. इससे टेलीकॉम कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल जाएगी.

How To Call Landline to Mobile Phone: आज से कॉलिंग को लेकर बदलाव होने जा रहा है. अब लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए ‘0’ लगाना होगा. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने इसके लिए सिफारिश की थी, जिसे दूरसंचार विभाग ने अब जाकर स्वीकृति दी है. इससे टेलीकॉम कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल जाएगी.

दूरसंचार कंपनियों ने ग्राहकों को याद दिलायी है कि उन्हें शुक्रवार 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल लगाते समय पहले शून्य डायल करना पड़ेगा. दूरसंचार विभाग ने हाल ही में इसका निर्देश जारी किया है.

एयरटेल ने अपने फिक्स्ड लाइन यूजर्स को बताया, 15 जनवरी 2021 से अमल में आ रहे दूरसंचार विभाग के एक निर्देश के तहत आपको अपने लैंडलाइन से किसी मोबाइल पर फोन मिलाते समय नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा. रिलायंस जियो ने भी अपने फिक्स्ड लाइन यूजर्स को यह याद दिलाया.

Also Read: 11 Digit Mobile Number: 15 जनवरी से 11 अंकोंवाला हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, जानें क्या है नया नियम

दूरसंचार विभाग ने नवंबर में कहा था कि उपभोक्ताओं को 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करते समय पहले शून्य डायल करना होगा. संचार मंत्रालय का कहना है कि इस कदम से भविष्य के लिए कई नये नंबर की संभावनाएं सृजित होंगी. इससे लगभग 253.9 करोड़ नये नंबर बनाये जा सकेंगे.

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पीके पुरवर ने इस बारे में संपर्क किये जाने पर कहा कि ग्राहकों को इससे अवगत कराने की शुरुआत की जा चुकी है.

Also Read: 11 Digit Mobile Number: बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, जानिए TRAI का नया नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें