IRCTC में घर बैठे कैंसिल कर सकेंगे टिकट और साथ ही मिलेगा पूरा रिफंड, जानें आसान तरीका
चाहे आपने IRCTC की ऑफिशियल साइट या फिर IRCTC रेल कनेक्ट ऐप के माध्यम से टिकट बुक किया हो, आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप IRCTC पैसंजर चार्ट तैयार होने से पहले अपना टिकट कैंसिल करवा के फुल रिफंड वापस ले सकेंगे.
IRCTC Online Ticket Cancellation: जब हम भारतीय रेल के माध्यम से कहीं ट्रैवल करते हैं तो हमें रेलवे टिकट बुक करने की जरुरत पड़ती है. टिकट बुक कराने के हमारे पास कई साधन मौजूद हैं. या तो हम स्टेशन में मौजूद टिकट काउंटर से टिकट बुक करा सकते हैं या फिर IRCTC की ऑफिशियल साइट से. हम अगर चाहें तो IRCTC Rail Connect ऐप का भी इस्तेमाल टिकट बुक कराने के लिए कर सकते है. कई बार ऐसा होता है कि किसी कारण से हमारा ट्रैवल प्लान लास्ट मोमेंट में चेंज हो जाता है या फिर कैंसिल करने की जरुरत पड़ती है. आज हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही IRCTC के ऑफिशियल साइट या फिर IRCTC Rail Connect ऐप से टिकट को आसानी से कैंसिल कर सकेंगे.
घर बैठे ऐसे कर सकते हैं टिकट कैंसिल
आज के दौर में सभी चीज़ें ऑनलाइन हो गयी हैं और साथ ही आसान भी हो गयी है. आपको सिर्फ थोड़ी सी नॉलेज की जरुरत है और आप घर बैठे ही बड़े से बड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं. आज हम आपको IRCTC के ऑफिशियल साइट और IRCTC Rail Connect ऐप का इस्तेमाल करके टिकट कैंसिल करना सिखाएंगे. आपको सिर्फ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने की जरुरत होगी.
IRCTC की ऑफिशियल साइट की मदद से ऐसे करें टिकट कैंसिल
-
अपने ब्राउज़र पर irctc.co.in को खोल लें
-
आपको यूजर लॉग-इन का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर अपना ID और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें
-
अपने प्रोफाइल में घुस कर My Account > My Transactions पर जाकर Booked Ticket History को सेलेक्ट करें.
-
Booked टिकट्स की लिस्ट खुल जाएगी. लिस्ट में से जिस टिकट को कैंसिल करना हो उस टिकट को सेलेक्ट कर लें और नीचे स्क्रोल कर के Cancel Ticket पर क्लिक कर दें.
-
Select All से पहले दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करें या फिर जिन यात्रियों के टिकट को कैंसिल करना है उनका नाम सेलेक्ट करके Cancel बटन को टैप कर दें.
-
अब आपके स्क्रीन पर एक पॉप-अप नोटिफिकेशन खुल जाएगा, उसपर दिए गए OK ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
-
पार्शियल कैंसलेशन की स्थिति में ERS (Electronic Reservation Slip) का प्रिंट आउट अपने पास रखें.
Also Read: Indian Railways: यात्रा की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ लें यह खबर, रेलवे ने कर दिया है इन ट्रेनों को कैंसिल
IRCTC Rail Connect ऐप से ऐसे करें टिकट कैंसिल
-
IRCTC Rail Connect ऐप को ओपन कर अपने ID और 4 डिजिट का पिन डाल के लॉग-इन कर लें.
-
स्क्रॉल करके सबसे नीचे दिए गए My Transaction > My Bookings ऑप्शन को चुन लें
-
आपको स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं साइड पर 3 डॉट्स मेन्यू दिखाई देंगे. उसपर क्लिक करके जिस टिकट को कैंसिल करना है उस टिकट को चुन लें.
-
हर यात्री क इनाम के बगल में आपको एक चेक बॉक्स दिखाई देगा, जिस यात्री का भी टिकट कैंसिल करना हो उसके नाम के बगल में दिए गए बॉक्स का चुनाव कर लें.
-
पॉप-अप विंडो में दिए गए YES ऑप्शन को चुन लें.
ध्यान रखें की आप अपने टिकट्स को पैसंजर चार्ट तैयार होने से पहले ही कैंसिल कर लें.