क्या आपके शहर में भी मिल रहा 5G का सपोर्ट? इस तरह आसानी से करें चेक

करीबन 2 महीने पहले भारत में 5G सर्विस को लॉन्च किया गया है. यह सर्विसेज फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान स्टेप्स की मदद से आप घर बैठे ही चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में 5G सर्विसेज उपलब्ध हैं या नहीं.

By Vyshnav Chandran | November 10, 2022 2:06 PM
an image

How To Check if Your Area Has 5G Service: देश में करीबन 2 महीने पहले 5G सर्विसेज की शुरुआत की गयी है. सर्विसेज की शुरुआत किये जाने के बाद कई शहरों में इसे उपलब्ध भी करा दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें फिलहाल भारत के 13 शहरों में Jio और Airtel मिलकर 5G की सर्विसेज मुहैय्या करा रही है. जानकारी के लिए बता दें Airtel अकेले भारत के 8 शहरों में 5G सर्विस की सुविधा दे रही है और इन शहरों में रहने वाले Airtel 5G सर्विस का मुफ्त में फायदा उठा रहे हैं. अगर आप इन शहरों में से हैं जहां पर Airtel 5G सर्विसेज दी जा रही है और आप इसका मुफ्त में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कयदा कुछ करने की जरुरत नहीं है. आपको सिर्फ एक 5G स्मार्टफोन की जरुरत होगी और एक सही सॉफ्टवेयर अपडेट की.

इस तरह 5G सर्विस को करें इनेबल

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके लोकेशन में 5G सर्विसेज अवेलेबल है या नहीं तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स पर जाकर 5G मोड को एक्टिवेट करना होगा. अगर आपके शहर में सुविधा उपलब्ध है तो आपका स्मार्टफोन खुद 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा. अगर आपके स्मार्टफोन के ऊपर 5G लिखा हुआ दिखाई दे तो समझ जाएं कि आप 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो चुके हैं लेकिन अगर ये तकनीक काम न करे तो इसके लिए भी हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताने वाले हैं. चलिए इन ट्रिक्स के बारे में जानते हैं.

इस तरह से 5G सर्विसेज करें चेक

  • अपने क्षेत्र में 5G सर्विसेज की खोज करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Airtel Thanks ऐप डाउनलोड कर लें. अगर आपने पहले से इसे डाउनलोड कर रखा है तो ध्यान रखें कि आपके स्मार्टफोन में इसका लेटेस्ट अपडेट मौजूद हो

  • इंस्टॉल कर लेने के बाद इस ऐप को ओपन कर लें

  • ऐप ओपन कर ‘Check If Your Phone is 5G-Enabled’ ऑप्शन की तलाश करें

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर कई तरह के ऑप्शंस दिखाई देने लगेंगे.

  • अगर आपके स्क्रीन पर ‘You are in a 5G City’ दिखाई दे तो समझ जाइये कि आप एक 5G रेडी सिटी में हैं और कुछ ही समय के अंदर आपके स्मार्टफोन पर भी 5G का सपोर्ट मिलना शुरू हो जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपके शहर में 5G सर्विस मौजूद हो फिर भी आपके क्षेत्र में इस सर्विस को आने में कुछ समय लग सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर बात करें तो दिल्ली में 5G सर्विसेज शुरू कर दी गयी है लेकिन, अभी भी यह सर्विस कुछ चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध कराई गयी है. दिल्ली में अगर इस सर्विस की बात करें तो यह केवल एयरपोर्ट, कनॉट प्लेस और प्रगति मैदान पर भी उपलब्ध कराया गया है.

Exit mobile version