Assembly Elections 2022 Results | How to Check Election Results: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों की कुल 690 सीटों पर मतगणना जारी है. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70, मणिपुर की 60 और गोवा की 40 सीटों के लिए हुए चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती चल रही है.
इन चुनावों में जिन बड़े नामों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है, उनमें योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रमोद सावंत, पुष्कर सिंह धामी, हरीश रावत, स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हैं. विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों से जुड़ी सभी अपडेट्स जानने के लिए आप बने रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम जानने के लिए आप भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India, ECI) की वेबसाइट eciresults.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आपको वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) पर भी देखने को मिल जाएंगे. यह ऐप आप गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) से डाउनलोड कर सकते हैं.
विधानसभा चुनाव – 2022 रिजल्ट से जुड़े सभी जरूरी अपडेट्स हमारी वेबसाइट http://www.prabhatkhabar.com पर आपको मिलते रहेंगे. आप इसके लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनल का भी रुख कर सकते हैं. इसके अलावा, आप विधानसभा चुनाव रिजल्ट वाले दिन, यानी 10 मार्च को सभी प्रमुख न्यूज चैनलों पर विधानसभा चुनाव 2022 रिजल्ट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स पा सकते हैं.