14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके आधार पर कितने मोबाइल सिम हैं एक्टिव? ऐसे पता लगाएं

आपको करना बस इतना है कि http://tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी (OTP) आयेगा.

Aadhaar in News: आपके आईडी या आधार (Aadhaar) पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्‍टर्ड हैं, इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए दूरसंचार विभाग (DoT) की एक सर्विस है, जिसका नाम है- टेलीकॉम एनालिटिक्‍स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्‍यूमर प्रोटेक्‍शन (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection, TAFCOP).

Undefined
आपके आधार पर कितने मोबाइल सिम हैं एक्टिव? ऐसे पता लगाएं 2

आसान है तरीका

आपको करना बस इतना है कि http://tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी (OTP) आयेगा. इस ओटीपी को फीड करते ही आपके सामने आपके आधार नंबर पर खरीदे गए सभी मोबाइल नंबर्स की जानकारी आ जाएगी.

Also Read: Aadhaar Card Password: अपने आधार कार्ड का पासवर्ड पता है आपको? जानने का तरीका है बड़ा आसान

जो सिम इस्तेमाल में नहीं, उसे डिसकंटीन्यू कर दें

आपके मोबाइल नंबर पर आनेवाले ओटीपी को जैसे ही आप वेबसाइट में एंटर करेंगे, वैसे ही आपको आपके आधार नंबर पर खरीदे गए सभी मोबाइल नंबर्स की जानकारी मिल जाएगी. ऐसे में अगर आप किसी सिम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आप उसे डिसकंटीन्यू कर सकते हैं.

एक व्यक्ति के नाम पर कितने मोबाइल कनेक्‍शन वैध?

दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा ग्राहकों को दूरसंचार संसाधनों का उचित आवंटन और उनके हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धोखाधड़ी में कमी लाने के लिए कई उपाय किये हैं. मौजूदा दिशानिर्देशों के मुताबिक, एक व्‍यक्ति अपने नाम पर केवल 9 मोबाइल कनेक्‍शन ही प्राप्‍त कर सकता है.

Also Read: Aadhaar के जरिये DigiLocker पर ऐसे बनाएं अकाउंट और अपने डॉक्यूमेंट्स को करें सुरक्षित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें