FB, Insta, Messenger पर ऐसे बनाएं अपना 3D अवतार, Meta लाया नया फीचर
3D Avatars on Meta: हम काफी तेजी से मेटावर्स की तरफ बढ़ रहे हैं, आये दिन नये फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. मेटा (Meta) ने हाल में अपना 3D अवतार फीचर Facebook, Messenger और Instagram पर लॉन्च कर दिया है.
3D Avatars on Meta: Facebook, Messenger और Instagram की पैरेंट कंपनी Meta ने अपने यूजर्स के लिए 3D अवतार फीचर को जारी कर दिया है. अब आप डायरेक्ट मेसेजेस के जरिये अपना एनिमेटेड 3D अवतार सामने वाले को भेज सकेंगे. Meta काफी तेजी से इस फीचर पर काम कर रहा है. इससे यूजर का मेसेजिंग एक्सपीरियंस काफी बदल जाएगा. इस फीचर क इस्तेमाल करके आप अपने फेशियल क्वालिटी वाला अवतार बना सकेंगे और साथ ही उसे एनिमेट करके मेसेजेस में इस्तेमाल भी कर सकेंगे.
मेटावर्स में वास्तविक दुनिया की झलक होनी चाहिए
मनीष चोपड़ा जो कि मेटा इंडिया के डायरेक्टर हैं, उन्होंने बयान देते हुए कहा कि ” मेटावर्स में भी वास्तविक दुनिया की झलक होनी चाहिए, अवतार की मदद से हर कोई खुद को एक अनोखे तरीके से व्यक्त करने में ज्यादा सक्षम होगा और इस दिशा में यह हमारा पहला कदम है. जब आप अपना अवतार बनाएंगे तब आपको अपने चेहरे के हिसाब से ही अवतार बनाने की आजादी मिलेगी, आप जैसे दिखते हैं बिलकुल वैसा ही अवतार बना पाएंगे.
अपडेटेड फीचर्स की खासियत
इस अपडेटेड फीचर में यूजर कॉक्लियर इम्प्लांट्स और ओवर दी ईयर हियरिंग एड जैसे इक्विपमेंट्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें आप अपने अवतार के साथ व्हीलचेयर का भी ऑप्शन जोड़ सकते हैं. यह सभी फीचर स्टीकर के रूप में आपको Facebook, Messenger और Instagram के डायरेक्ट मैसेज सेक्शन में दिखाई देंगे. कंपनी ने यह भी कहा की वह धीरे-धीरे अवतारों के रूप- रंग में भी सुधार कर रहा है ताकि यूजर को एक ज्यादा रीयलिस्टिक फील आ सके. कंपनी ने यह भी कहा कि आपके फीडबैक और समय से साथ इसमें और बदलाव किये जाएंगे.
ऐसे बना सकेंगे Facebook, Instagram और Messenger पर अपना अवतार
-
Meta में अपना अवतार बनाने के लिए ऐप को खोल कर मेनू पर क्लिक करें
-
नीचे की ओर स्क्रॉल कर ‘Edit your Avatar’ ऑप्शन पर क्लिक करें
-
Facebook पर आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने अवतार का कस्टमाइज कर सकेंगे. आप इसकी मदद से अपने अवतार के कपड़े, चेहरे का शेप, आँख और बाल भी सेट कर सकेंगे.
-
आप अपने हिसाब से अवतार क्रिएट कर सकेंगे.
अपना अवतार ऐसे शेयर करें
-
अवतार को शेयर करने के लिए Avatar सेक्शन पर जाएं
-
उसके बाद एकदम नीचे दिए गए ‘Share to Feed option’ पर क्लिक करें.
-
अपने फीड पर अपने अवतार को शेयर कर दें.
Messenger और Instagram की लिए भी आप इसी प्रकार अपना अवतार बना सकेंगे. बस अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते रहें.
Messenger चैट पर ऐसे कर सकते हैं स्टिकर का इस्तेमाल
-
Messenger ऐप को खोल लें और जिनसे आपको चैट करना हो उनका प्रोफाइल सेलेक्ट कर लें
-
Sticker ऑप्शन पर क्लिक करें
-
अपने पसंद का स्टिकर चुन लें और उसे सेंड कर दें