22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Threads पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं? यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रॉसेस

How to Create Account and Set Profile on Threads - ट्विटर का राइवल माना जानेवाला यह टेक्स्ट आधारित पब्लिक कन्वर्सेशन ऐप मात्र 5 दिनों में 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा छू चुका है. अगर आप भी इसे यूज करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं इसका स्टेप-बाई-स्टेप पूरा तरीका-

How To Create Your Profile On Threads : मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला थ्रेड्स (Threads) सबसे कम समय में सबसे ज्यादा यूजर्स वाला प्लैटफॉर्म बन गया है. ट्विटर का राइवल (Twitter vs Threads) माना जानेवाला यह टेक्स्ट आधारित पब्लिक कन्वर्सेशन ऐप (text-based public conversation app) मात्र 5 दिनों में 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा छू चुका है. मेटा का थ्रेड्स आईफोन यूजर्स के लिए ऐप स्टोर के साथ-साथ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल के प्ले स्टोर पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. अगर आप भी इसे यूज करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करना है. इस पर प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये लॉग-इन करना होगा. अगर आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है, तो आप बना सकते हैं. प्रत्येक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप थ्रेड्स पर एक प्रोफाइल बना सकते हैं. हम आपको बताते हैं इसका स्टेप-बाई-स्टेप इसका पूरा तरीका-

How To Create Account On Threads

Threads पर कैसे बनाएं अपना अकाउंट ?

  • Step 1 : ऐप स्टोर (आईफोन) या गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड) से थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करें

  • Step 2 : ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे खोलने के लिए थ्रेड्स पर टैप करें

  • Step 3 : अब सबसे नीचे साइन-इन विद इंस्टाग्राम पर टैप करें. अब आपको इंस्टाग्राम ऐप में लॉग-इन करना है

  • Step 4 : अब प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के लिए नाम के आगे प्रोफाइल पिक पर टैप करें और अपलोड करने के लिए तस्वीर चुनें

  • Step 5 : अपनी प्रोफाइल के लिए बायो लिखने के लिए बायो पर टैप करें. अपना बायो दर्ज करें या नीचे इंस्टाग्राम से बायो इंपोर्ट करें पर टैप करें, फिर ऊपर दाहिनी ओर डन पर टैप करें

  • Step 6 : अपनी प्रोफाइल में लिंक जोड़ने के लिए लिंक पर टैप करें. अपने लिंक के लिए एक यूआरएल और टाइटल दर्ज करें या नीचे इंस्टाग्राम से इंपोर्ट लिंक पर टैप करें. फिर ऊपर दाहिनी ओर डन पर टैप करें

  • Step 7 : उन प्रोफाइल्स की सूची देखने के लिए फोलोइंग पर टैप करें, जिनको आप फोलो करना चाहते हैं. किसी प्रोफाइल को फॉलो करने के लिए उसके आगे फॉलो पर टैप करें

  • Step 8 : अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उपरोक्त सभी जानकारी इंपोर्ट करने के लिए नीचे इंस्टाग्राम से इंपोर्ट पर टैप करें

  • Step 9 : अब सबसे नीचे कंटीन्यू पर टैप करें

  • Step 10 : अब टॉप पर आपको चुनना है कि आप पब्लिक या प्राइवेट प्रोफाइल चाहते हैं, फिर नीचे कंटीन्यू पर टैप करें

  • Step 11 : टर्म्स ऐंड पॉलीसीज देख लें और फिर नीचे क्रिएट प्रोफाइल पर टैप करें.

Also Read: ChatGPT को पीछे छोड़ Threads ने हासिल की यह खास उपलब्धि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें