25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gmail Trick: सारे प्रोमोशनल ईमेल्स एक साथ डिलीट करने का सबसे आसान तरीका

सबसे पहले यह जान लें कि प्रत्येक प्रोमोशनल ई-मेल के अंत में एक 'अनसब्सक्राइब' बटन होता है. इस बटन पर क्लिक करने से ये ई-मेल आपके जीमेल इनबॉक्स को 'स्पैम' करना बंद कर देंगे.

Gmail Trick: हमारे ई-मेल इनबॉक्स में रोजाना ऐसे कई मेल आते हैं, जो एकदम बेकार होते हैं. फालतू के ये ई-मेल्स, हमारे जीमेल स्टोरेज को भर देते हैं. इन ई-मेल को एक-एक कर छांटने और डिलीट करना सिर खपानेवाला काम है. अगर आप भी इन फालतू ई-मेल्स से परेशान हैं, तो हम आपका बोझ थोड़ा हल्का कर देते हैं. हम आपको ऐसा तरीका बताते हैं, जिससे आप एक झटके में सारे फालतू ई-मेल्स डिलीट कर सकेंगे. आइए जानें-

Unsubscribe करने से इनबॉक्स स्पैम करना बंद

सबसे पहले यह जान लें कि प्रत्येक प्रोमोशनल ई-मेल के अंत में एक ‘अनसब्सक्राइब’ बटन होता है. इस बटन पर क्लिक करने से ये ई-मेल आपके जीमेल इनबॉक्स को ‘स्पैम’ करना बंद कर देंगे. ऐसा करने के लिए, अपने जीमेल खाते में लॉगिन करें और उस वेबसाइट/कंपनी का ई-मेल खोलें, जिससे आप सदस्यता समाप्त करना चाहते हैं. अब, सबसे नीचे अनसब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें.

Also Read: Gmail Update: गूगल ने जीमेल में किया बड़ा बदलाव, नये डिजाइन और फीचर्सवाला अपडेट हुआ रोलआउट
प्रमोशनल ई-मेल को एक बार में डिलीट करने की ट्रिक

बहरहाल, बल्क प्रमोशनल ई-मेल को एक बार में डिलीट करने की ट्रिक पर वापस आते हैं. यहां जानते हैं कि आप यह कैसे कर सकते हैं. सबसे पहले डेस्कटॉप पर अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करें. सर्च बार में ‘अनसब्सक्राइब’ टाइप करें. ‘एंटर’ बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने उन सभी ई-मेल्स की लिस्ट खुल जाएगी, जिनमें अनसब्सक्राइब का बटन उपलब्ध होगा. अब, सभी ई-मेल को सेलेक्ट करने के लिए ऊपर दिये गए बॉक्स पर टिक करें. अब आपको डिलीट बटन पर हिट करना है. इनमें से अगर आप कुछ उपयोगी ई-मेल रखना चाहते हैं, तो अपनी पसंद के अनुसार उन्हें ‘अनसेलेक्ट’ कर सकते हैं.

Also Read: Gmail Offline: बिना इंटरनेट के भेजें ईमेल, स्टेप-बाय-स्टेप जानें पूरा तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें