Aadhaar और PAN कार्ड WhatsApp के जरिये करें डाउनलोड, ये है तरीका

भारत सरकार की डिजिलॉकर (Digilocker) सर्विस अब व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर भी उपलब्ध है. आप MyGov हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिये डिजिलॉकर से आधार कार्ड (Adhar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) जैसे अपने डॉक्यूमेंट्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानें कैसे-

By Rajeev Kumar | November 21, 2022 9:26 PM
an image

Download Aadhaar PAN On WhatsApp : मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) का डेवलप किया गया डिजिलॉकर (Digilocker) अब इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर भी उपलब्ध है.

डिजिलॉकर (Digilocker) में आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे- व्हीकल रजिस्ट्रेशन (RC), ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और मार्कशीट (Marksheet) को सेव कर सकते हैं. हालांकि, इस सर्विस के लिए डेडिकेटेड डिजिलॉकर वेबसाइट और ऐप मौजूद है.

Also Read: WhatsApp ने लॉन्च किया कम्युनिटी फीचर, अब एक साथ जोड़ पाएंगे 50 ग्रुप्स

भारत सरकार की यह सर्विस अब व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर भी उपलब्ध है. आप MyGov हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिये डिजिलॉकर से आधार कार्ड (Adhar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) जैसे अपने डॉक्यूमेंट्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानें कैसे-

WhatsApp पर Aadhaar PAN कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले आपको MyGov हेल्पडेस्क कॉन्टैक्ट नंबर +91 9013151515 अपने फोन में सेव करना है

  • अब आपको अपना व्हाट्सऐप ओपन करके कॉन्टैक्ट लिस्ट रिफ्रेश कर लेना है

  • अब आपको मायगॉव हेल्पडेस्क चैटबॉट को सर्च करके ओपन करना है

  • इसके बाद मायगॉव हेल्पडेस्क चैटबॉट को Hi का मैसेज भेजना है

  • इस चैटबॉट में आपको डिजिलॉकर या कोविन में एक सर्विस चुनने का ऑप्शन मिलेगा

  • यहां आपको डिजिलॉकर सर्विसेस चुननी है, इसके बाद Yes पर टैप कर दें

  • अब हेल्पडेस्क चैटबॉट आपसे डिजिलॉकर अकाउंट के बारे में पूछेगा

  • फिर चैटबॉट आपसे आपके 12 अंकों वाला आधार नबंर से डिजिलॉकर अकाउंट को लिंक और ऑथेंटिकेट करने को कहेगा. इसके बाद आधार नंबर डालें और सेंट करें

  • अब आपको एक ओटीपी मिलेगा, जिसे दी गई जगह पर फीड करने से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा

  • चैटबॉट लिस्ट में डिजिलॉकर अकाउंट के साथ लिंक डॉक्यूमेंट दिखेगा

  • उसके बाद डाउनलोड, टाइप, सेंड नंबर का ऑप्शन दिखेगा

  • इस तरह आपका डॉक्यूमेंट पीडीएफ फॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Exit mobile version