Loading election data...

How To: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के डाउनलोड करें Instagram Reels, जानें आसान तरीका

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल किए इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं. तो चलिए इन आसान स्टेप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2023 9:04 PM
undefined
How to: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के डाउनलोड करें instagram reels, जानें आसान तरीका 8

टेक जायंट कंपनी मेटा ने पॉपुलर शॉर्ट-वीडियो ऐप टिकटॉक के राइवल के रूप में साल 2020 में इंस्टाग्राम पर रील्स फीचर को लॉन्च किया. इंस्टाग्राम रील्स यजर्स को 60 सेकंड तक लेंथ वाले वीडियो बनाने की अनुमति देता है और उन्हें इंस्टाग्राम एक्सप्लोर पेज पर फीचर्ड किया जाता है. ये टिकटॉक से प्रेरित शॉर्ट वीडियो मेटा का अब तक का सबसे तेजी से बढ़ने वाला कंटेंट फॉर्मेट बन गए हैं और रचनाकारों को विज्ञापन रेवेन्यू अर्जित करने की सुविधा देते हैं.

How to: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के डाउनलोड करें instagram reels, जानें आसान तरीका 9

आपकी जानकारी के लिए बता दें फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म यूजर्स को स्टोरीज़ के माध्यम से दूसरों द्वारा पोस्ट की गई रीलों को डाउनलोड करने की अनुमति दे रहा है ताकि वे इसे बाद में देख सकें या ऐप के बाहर दोस्तों के साथ शेयर कर सकें. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के Android या iPhone पर Instagram Reels कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

How to: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के डाउनलोड करें instagram reels, जानें आसान तरीका 10

इंस्टाग्राम रील्स कैसे करें डाउनलोड

इंस्टाग्राम रील्स को स्टोरीज़ के साथ डाउनलोड करना एक आसान ट्रिक है और इसमें कोई एडिशनल थर्ड पार्टी ऐप या सॉफ़्टवेयर की जरूरत नहीं है. तो चलिए इन स्टेप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

  • इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के लिए अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर ऐप को ओपन कर लें.

  • उन रील्स को खोजें जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते हैं और उसके बाद शेयर आइकन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी स्टोरी में रीलों को जोड़ने के लिए टैप कर दें.

  • प्रीव्यू को ज़ूम करें टॉप पर दिए गए तीन डॉट्स मेनू पर क्लिक करें और सेव दबाएं.

  • इसके बाद स्टोरी को डिस्कार्ड कर दें.

How to: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के डाउनलोड करें instagram reels, जानें आसान तरीका 11

यूजर्स डाउनलोड की गई रील को अपने कैमरा रोल से एक्सेस कर सकते हैं. डाउनलोड किए गए वीडियो में इंस्टाग्राम वॉटरमार्क का अभाव है और यह अकाउंट यूजर का नाम दिखाता है.

How to: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के डाउनलोड करें instagram reels, जानें आसान तरीका 12

जानकारी के लिए बता दें वर्तमान में, केवल पब्लिक अकाउंट्स से शेयर की गई रीलें डाउनलोड के लिए एलिजिबल हैं. अगर रील्स को प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट्स से शेयर किया गया है तो उन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा, पब्लिक अकाउंट्स वाले यूजर्स ऐप सेटिंग में रील्स डाउनलोड करने की क्षमता को बंद कर सकते हैं.

How to: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के डाउनलोड करें instagram reels, जानें आसान तरीका 13

इस बीच, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने जून में घोषणा की थी कि अमेरिका में यूजर्स पब्लिक अकाउंट्स द्वारा शेयर किए गए रीलों को अपने कैमरा रोल पर डाउनलोड कर सकेंगे. तब तक, यूजर्स रील्स को सीधे अपनी स्टोरीज़ में या चैट के माध्यम से पब्लिक अकाउंट्स पर शेयर करने में सक्षम थे.

How to: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के डाउनलोड करें instagram reels, जानें आसान तरीका 14

बता दें यह शेयर आइकन पर टैप करके और फिर डाउनलोड ऑप्शन का चयन करके किया जा सकता है. मोसेरी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में, नीचे मेनू में ऐड टू स्टोरी, शेयर और कॉपी लिंक के साथ डाउनलोड ऑप्शन दिखाई दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version