Loading election data...

WhatsApp पर किसी का भी Status ऐसे करें Download, यहां जानें आसान तरीका

How To Download Whatsapp Status Photo Video: WhatsApp पर Status नाम का एक फीचर होता है, जिसके जरिये यूजर्स अपनी स्टोरी में फोटोज या वीडियोज अपलोड करते हैं. इस फीचर को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. हालांकि व्हाट्सऐप ने अब तक ऐसा कोई फीचर लॉन्च नहीं किया है, जिससे व्हाट्सएेप स्टेटस डाउनलोड किया जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2021 10:30 AM
an image

How To Download Whatsapp Status Photo Video: WhatsApp पर Status नाम का एक फीचर होता है, जिसके जरिये यूजर्स अपनी स्टोरी में फोटोज या वीडियोज अपलोड करते हैं. इस फीचर को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. हालांकि व्हाट्सऐप ने अब तक ऐसा कोई फीचर लॉन्च नहीं किया है, जिससे व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड किया जा सके.

सोशल मीडिया साइट्स का स्टेटस फीचर इन दिनों सबसे ज्यादा हिट है. Facebook, Instagram से लेकर WhatsApp तक सभी में आपको स्टेटस फीचर मिल जाएगा. लोग अपनी फोटो, विचार या कोई वीडियो स्टेटस में लगाते हैं. व्हाट्सऐप के स्टेटस फीचर को काफी वक्त हो गया है लेकिन इसका क्रेज अब भी कम नहीं हुआ.

Whatsapp पर रोजाना लाखों फोटो और वीडियो स्टेटस के रूप में पोस्ट होते हैं. खास बात यह है कि व्हाट्सऐप का स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप हट जाता है. ऐसे में कई बार किसी दोस्त या रिश्तेदार के स्टेटस को देखकर उसे डाउनलोड या सेव करने का मन करता है. लेकिन ऐसा कोई ऑप्शन नहीं दिखता. कई लोग फोटो को तो स्क्रीन शॉट के जरिये सेव कर लेते हैं, लेकिन वीडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते.

Also Read: WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किये भेजें किसी को भी मैसेज, जान लें आसान तरीका

WhatsApp Tips And Tricks में हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप किसी का भी स्टेटस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं (Tips To Download Whatsapp Status Photo Video). आइए जानें कैसे-

WhatsApp से स्टेटस डाउनलोड करने के दो तरीके हैं, या तो आप स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल करें या फिर आप ‘स्टेटस डाउनलोडर फॉर व्हाट्सऐप’ या whatsapp status saver app ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें.

ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे खोल लें. ऐप को खोलते ही आपको ‘क्लिक टू चैट’ और ‘स्टेटस डाउनलोडर’ का ऑप्शन दिखाई देगा.

Also Read: WhastApp New Update: iPhone और एंड्रॉयड की टेंशन खत्म कर देगा WhatsApp का नया फीचर

आपको ‘स्टेटस डाउनलोडर’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको सभी यूजर्स के फोटो और वीडियो दिखाई देने लगेंगे.

आपको जिस भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना हो, उस पर क्लिक करें, और डाउनलोड बटन को दबा दें.

आपको बता दें कि स्टेटस से डाउनलोड की गई सभी फोटो और वीडियो फाइल मैनेजर के स्टेटस डाउनलोडर फोल्डर में जाकर स्टोर हो जाएंगी.

Also Read: WhatsApp Keyboard Shortcuts: मैसेज अनरीड करना हो या चैट डिलीट, इस अपडेट से आपका काम अब होगा आसान
Also Read: WhatsApp Trick! बिना ऐप खोले पता करें कौन-कौन है ऑनलाइन

Exit mobile version