18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में बाढ़ जैसे हालात में भी आप सरपट दौड़ा सकेंगे अपनी गाड़ी, इन 5 उपायों को करें फॉलो

यदि आप दुर्भाग्य से पानी के बीच में फंस जाते हैं और गाड़ी बंद हो जाती है, तो इंजन को फिर से शुरू न करना ही बेहतर होता है. गाड़ी को दोबारा स्टार्ट करते समय पानी के दबाव से कनेक्टिंग रॉड पर बहुत अधिक दबाव पड़ सकता है और वह टूट सकता है.

Flood: बरसात की शुरुआत हो चुकी है, बारिश के साथ-साथ कई चुनौतियां भी सामने आती हैं खास तौर पर सड़क पर जल-जमाव की स्थिति पर सड़क पर गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल हो जाता है खासकर उन लोगों के लिए जो घर से बाहर निकलकर दैनिक कामों जैसे दफ्तर जाना, किराना सामान खरीदना, डॉक्टरी जांच करवाना आदि के लिए जाते हैं. आज आपको हम बरसात के मौसम में सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाने के पांच उपाय बताएंगे.

बड़े गड्डों में जमा हुए पानी से बचें

आम तौर पर, जहां पानी का स्तर कार के निचले हिस्से, यानी सामने के बम्पर के नीचे या दरवाजों के नीचे तक आ गया हो, वहां से गाड़ी निकालने की कोशिश ना करें. ज्यादातर कारें ज्यादा पानी में नहीं चल सकतीं, इससे एग्जॉस्ट सिस्टम में पानी भर सकता है और रेडिएटर से होकर इंजन तक जा सकता है. भारी बारिश के बाद पानी जमा रह जाता है, इसलिए सबवे से गुजरने से बचें.

धीमी गति से गाड़ी चलाएं

अगर आप सड़क पर पानी जमा देखते हैं, तो गाड़ी को हमेशा धीमी गति से चलाएं और पानी के बीच में रुकने से बचें. गाड़ी को अचानक से तेज करना या ब्रेक लगाना भी नहीं चाहिए क्योंकि इससे गाड़ी रुक सकती है. हमेशा कम गियर (पहला या दूसरा) में गाड़ी चलाएं.

Rohit Sharma Car Collection: हिटमैन रोहित शर्मा के गैराज में मौजूद हैं ये खास कारें

अगर गाड़ी बंद हो जाए तो उसे दोबारा स्टार्ट ना करें

यदि आप दुर्भाग्य से पानी के बीच में फंस जाते हैं और गाड़ी बंद हो जाती है, तो इंजन को फिर से शुरू न करना ही बेहतर होता है. गाड़ी को दोबारा स्टार्ट करते समय पानी के दबाव से कनेक्टिंग रॉड पर बहुत अधिक दबाव पड़ सकता है और वह टूट सकता है. इसके अलावा, अगर बारिश का पानी इनटेक या एमिशन के रास्ते इंजन में चला गया है, तो इससे इंजन को गंभीर नुकसान हो सकता है और उसकी मरम्मत में काफी पैसा खर्च हो सकता है.

सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप गाड़ी से बाहर निकलें और उसे धक्का देकर ऐसी जगह ले जाएं जहां पानी न हो. एक बार जब आप यह सुनिश्चित कर लें कि पानी एग्जॉस्ट और अन्य जगहों से निकल गया है, तो ही गाड़ी को दोबारा स्टार्ट करें.

घबराएं नहीं, शांत रहें

अगर गाड़ी पानी में अपनी क्षमता से ज्यादा चली जाती है, तो खड़े पानी का दबाव दरवाजा खुलने से रोक सकता है. अगर दरवाजा फंस जाता है, तो घबराएं नहीं और शांत रहें. सबसे पहले खिड़कियों को नीचे करें और पानी ज्यादा गहरा होने से पहले बाहर निकलने का प्रयास करें. अगर बाहर निकलना संभव नहीं है, तो खिड़की का शीशा तोड़ने के लिए कोई नुकीली या भारी चीज खोजें.

गाड़ी को खतरे वाली जगह से निकालने के बाद ही ब्रेक लगाएं

एक बार जब गाड़ी बाढ़ के पानी से बाहर निकल जाए, तो ब्रेक का इस्तेमाल कर उसमें से नमी को निकालें और यह सुनिश्चित करें कि गाड़ी को रोकने की जरूरत पड़ने पर वे ठीक से काम करें. पानी जमा होने से ब्रेक खराब हो सकते हैं और गाड़ी चलाते समय खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है. गाड़ी से अतिरिक्त पानी निकालने से गाड़ी सुचारू रूप से चल सकेगी और चालक के निर्देशों का जल्दी जवाब दे सकेगी.

Swift भारत की सबसे पसंदीदा हैचबैक कार, 30 लाख यूनिट बेचकर Maruti 800 को पछाड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें