Car Care Tips: इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने कार की लाइफ बढ़ाएं, बीच रास्ते गाड़ी कभी नहीं देगी धोखा

इस स्टोरी में हम आपको कार के इंजन से जुड़ी कुछ टिप्स देंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने गाड़ी के इंजन की लाइफ बढ़ा सकेंगे. अब आपको बीच रास्ते गाड़ी खराब होने की कोई चिंता नहीं होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2022 2:06 PM

Car Engine Care Tips: जब हम अपने लिए नयी कार खरीदते हैं तो उसका काफी अच्छे से ध्यान रखते हैं. लेकिन, जैसे-जैसे कार पुरानी होती जाती है हम उसे इग्नोर करना शुरू कर देते हैं. आपको पता ही होगा की गाड़ी का इंजन उसके लिए दिल की तरह होता है और उसका ध्यान रखना काफी जरुरी है. कई बार ऐसा भी होता है की हम अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाते हैं और हमारी गाड़ी बीच सड़क पर दम तोड़ देती है. ऐसे में हमें काफी सारी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ जाता है. आज हम आपको आपकी गाड़ी से जुडी कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कार के इंजन की लाइफ को लम्बा कर सकेंगे और बीच सड़क पर किसी तरह के हादसे से भी बच सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कार इंजन केयर से जुड़ी सभी टिप्स को विस्तार से.

अच्छे ब्रांड के इंजन ऑयल का करें उपयोग

एक बात हमेशा ध्यान में रखिये की आप जिस तरह से अपनी गाड़ी के इंजन की देखभाल करेंगे उसी तरह से आपकी गाड़ी भी आपका ध्यान रखेगी. हमेशा अच्छे ब्रांड के इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें. ये इंजन में होने वाली घर्षण को काम करता है और इंजन को स्मूथ भी रखता है. सही समय पर इंजन ऑयल बदलते रहने से गाड़ी की इंजन भी जल्द गर्म नहीं होती और इंजन की लाइफ भी लम्बी होती है.

बेवजह न करें क्लच का इस्तेमाल

अक्सर ऐसा होता है कि गाड़ी चलाते समय हम बिना मतलब के क्लच का इस्तेमाल करते हैं. हमें ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. क्लच का अनावश्यक इस्तेमाल इंजन पर बहुत स्ट्रेस डालता है. इससे क्लच प्लेट तो ख़राब होता ही है और साथ ही साथ इंजन की लाइफ भी कम हो जाती है.

कूलेंट के लेवल का रखें ध्यान

हमेशा अपने गाड़ी की रेडिएटर और कूलेंट लेवल पर नजर रखें, यह बात हमेशा ध्यान में रखें की कूलेंट लेवल ज्यादा नीचे न आ जाए. ये हमेशा सही लेवल पर भरा हुआ होना चाहिए. यह इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है और इंजन की लाइफ को भी लम्बा करता है. इसलिए समय-समय पर अपने कूलेंट की जांच करें और जरुरत पड़ने पर उसे बदलें भी.

समय पर कराएं कार की सर्विसिंग

अपने कार का ध्यान रखने के लिए उसे हर निर्धारित समय पर सर्विसिंग के लिए लेकर जाएं. अगर आप अपने कार की सर्विसिंग सही समय पर कराते रहते हैं तो भविष्य में आने वाली मुसीबतों से बच सकते हैं. सही समय पर कार की सर्विसिंग आपके गाड़ी की लाइफ को लम्बा करने में काफी मददगार साबित होती है. सही समय पर सर्विसिंग कराते रहने ने इंजन के रख रखाव में भी कम खर्च होता है और गाड़ी की परफॉरमेंस भी अच्छी हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version