How To File ITR Online: इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे फाइल कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न, जानें

आज हम आपको उन आसान स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही आसानी से अपना इनकम टैक्स रीटर्न फाइल कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 6:39 PM

File ITR Online At Home: ITR फाइल करने की तारीख नजदीक आ रही है. इस बीच लोग अपने ITR फाइल करने की दौड़ में शामिल हो गए हैं. अगर आप भी अपना ITR फाइल करने वाले हैं तो आज हम आपको घर बैठे ही आसानी से ITR फाइल करने के कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे और आसानी से घर बैठे ही ITR फाइल कर सकेंगे.

ऐसे फाइल करें अपना ITR

  • Step 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर ब्राउजर को ओपन कर लें.

  • Step 2: अब ब्राउजर के अड्रेस बार में www.incometax.gov.in/iec/foportal टाइप करें और एंटर का बटन दबा दें. अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड ड़ालकर साइट पर लॉगिन करना होगा. ध्यान रखें अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले अकाउंट बना लें.

  • Step 3: जब आप लॉगिन कर लेंगे तो आपको e-file का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको बस उसपर क्लिक करना होगा.

  • Step 4: आपको Income Tax Return का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर लें.

  • Step 5: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपका PAN नंबर पहले से भरा हुआ मिलेगा. आपको सिर्फ अपने असेसमेंट ईयर, ITR फॉर्म नंबर और ओरिजिनल/रिवाइज्ड रीटर्न भरना होगा.

  • Step 6: इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • Step 7: आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, उसपर पूछे गए सारे डीटेल्स भर दें

  • Step 8: डीटेल्स भरने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको टैक्स पेड और वेरिफिकेशन की सभी डीटेल्स दी जाएंगी. आपको बस अपने हिसाब से उनमें से सबसे सही विकल्प चुनना होगा.

  • Step 9: ध्यान रखें फॉर्म को सबमिट करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लें

  • Step 10: अब आपको अपना E-Verification करना होगा. आपके नंबर पर एक OTP भेजी जाएगी. आपको बस अपना OTP डालना होगा और आपका काम हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version