Laptop की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, Windows यूजर्स उठा सकेंगे फायदा
अगर आपके भी लैपटॉप भी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है.आज हम लैपटॉप की बैटरी से जुड़ी कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ा सकेंगे.
Laptop Battery Saving Tricks: अगर आपके लैपटॉप की बैटरी काफी जल्दी ख़त्म होती है तो यह स्टोरी आपके काफी काम की साबित हो सकती है. इस स्टोरी में हम आपको कुछ आसान बैटरी सेविंग टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं. इन ट्रिक्स का फायदा Windows यूजर्स उठा सकते है. इन ट्रिक्स का फायदा उठाकर आप लैपटॉप की बैटरी लाइफ और ड्यूरेबिलिटी काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. तो चलिए इन ट्रिक्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.
Display Brightness कम करें
अपने लैपटॉप के बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप के स्क्रीन ब्राइटनेस को कम कर दें. इससे स्क्रीन में इस्तेमाल होने वाली एनर्जी बचायी जा सकेगी और बैटरी लाइफ भी एक्सटेंड हो जाएगी. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने लैपटॉप के नीचे राइट कॉर्नर पर क्लिक करें. आपके स्क्रीन पर एक छोटा सा विंडो ओपन होगा. उसमे आपको स्क्रीन ब्राइटनेस एडजस्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
Battery Saver का इस्तेमाल करें
लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आप बैटरी सेवर फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. लेकिन, एक बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आप बैटरी सेवर फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लैपटॉप में हैवी टास्किंग और बैकग्राउंड प्रोसेसिंग को बंद कर दिया जाता है. आपको बता दें आपके लैपटॉप में बैटरी सावेर फीचर ऑन किये जाने पर ऑोटमैटिक ईमेल, कैलेंडर सिंकिंग, लाइव टाइल अपडेट, जैसे कुछ फीचर्स को रोक दिया जाता है.
Screen Refresh Rate पर भी ध्यान दें
लैपटॉप की बैटरी बचाने के लिए आप अपने स्क्रीन रिफ्रेश रेट को कम कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने पर आपके स्क्रीन की परफॉरमेंस कुछ हद तक कम कर दी जाती है और बैटरी की बचत करने में भी आसानी होती है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग्स ओपन कर लें, इसके बाद एडवांस डिस्प्ले ऑप्शन को चुन लें. इसके बाद आप स्क्री रिफ्रेश रेट को कम कर सकेंगे.
Custom Graphic ऑप्शन इनेबल करें
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट मेन्यू पर जाएं. इसके बाद Settings पर क्लिक करें. सेटिंग पेज खुलने पर आपको डिस्प्ले का ऑप्शन चुनना होगा. डिस्प्ले ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको ग्राफिक का ऑप्शन दिखाई देगा. ऐप्स के लिए कस्टम ऑप्शन के तहत ऐप को चुनें और फिर बाद पावर सेविंग ऑप्शन को चुन लें.