BSNL अपने ग्राहकों को FREE में दे रही SIM Card, जानें फायदे की बात
How To Get BSNL SIM Free: भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक बार फिर से फ्री सिम कार्ड ऑफर (BSNL free SIM offer) लेकर आयी है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपने नये ग्राहकों को 20 रुपये का सिम कार्ड मुफ्त में दे रही है. ऑफर की शर्त यह है कि सिम लेते समय ग्राहक को कम से कम 100 रुपये का फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) खरीदना होगा.
How To Get BSNL SIM Free: भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक बार फिर से फ्री सिम कार्ड ऑफर (BSNL free SIM offer) लेकर आयी है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपने नये ग्राहकों को 20 रुपये का सिम कार्ड मुफ्त में दे रही है. ऑफर की शर्त यह है कि सिम लेते समय ग्राहक को कम से कम 100 रुपये का फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) खरीदना होगा.
बीएसएनएल ने यह ऑफर चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल्स में पेश किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह ऑफर 8 जनवरी से 16 जनवरी 2021 तक वैलिड रहेगा. वहीं, आपको बता दें कि अन्य सर्कल्स में यह ऑफर 31 जनवरी, 2021 तक चल रहा है. बताते चलें कि बीएसएनएल ने कम से कम 100 रुपये के रिचार्ज पर फ्री सिम ऑफर पिछले साल शुरू किया था, ताकि जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों से टक्कर ली जा सके.
BSNL के नये सब्सक्राइबर्स 108 रुपये के FRC प्लान में 250 मिनट प्रतिदिन, 1 जीबी डेटा हर दिन और 500 एसएमएस डेली का फायदा ले सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 45 दिन है. हमारी सलाह है कि कोई भी ऑफर या प्लान चुनने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें.
Also Read: Jio के 75 रुपये वाले रिचार्ज में अब मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और इतना डेली डेटा, जानें
Also Read: Jio का सस्ता रिचार्ज : 150 रुपये से कम में मिलेगा 24GB डेटा, फ्री कॉलिंग और ये बेनिफिट्स