Loading election data...

Instant Loan: 2 मिनट में पाएं 2 लाख का लोन, Paytm पर ऐसे करें अप्लाई

Personal Loan, Paytm Lending: अब आप 2 मिनट में 2 लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं. देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने इंस्टैंट पर्सनल लोन सर्विस की शुरुआत की है. कंपनी द्वारा इस सर्विस को आम लोगों तक पेटीएम की क्रेडिट सर्विस पहुंचाने के लिए पेश किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 10:47 AM

Personal Loan, Paytm Lending: अब आप 2 मिनट में 2 लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं. देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने इंस्टैंट पर्सनल लोन सर्विस की शुरुआत की है. कंपनी द्वारा इस सर्विस को आम लोगों तक पेटीएम की क्रेडिट सर्विस पहुंचाने के लिए पेश किया गया है.

कंपनी की इंस्टैंट पर्सनल लोन सर्विस का इस्तेमाल व्यक्ति वर्ष में कभी भी कर सकता है. इसके लिए व्यक्ति छुट्टी वाले दिन भी अप्लाई कर सकता है. पेटीएम की इस सर्विस के जरिये 2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है. ये लोन क्रेडिट स्कोर और शॉपिंग के पैटर्न के आधार पर मिलेगा.

पेटीएम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लोन की रकम को 18 से 36 महीनों की ईएमआई में चुका सकते हैं. ग्राहकों को 2 मिनट में लोन देने के लिए पेटीएम ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ समझौता किया है. कंपनी का कहना है कि इससे वेतनभोगियों, छोटे व्यवसाय के मालिकों और प्रोफेशनल्स को आसानी से लोन उपलब्ध होंगे.

Also Read: Aadhaar Card News: 2021 में आधार कार्ड से हो सकेगी शॉपिंग; मिलेगी Paytm, Google Pay वाली सुविधा

पेटीएम का यह कदम ग्राहकों को औपचारिक वित्तीय बाजार के दायरे में नया क्रेडिट लाएगा और उन छोटे शहरों और कस्बों के व्यक्तियों को भी सशक्त बनाएगा, जिनके पास परंपरागत बैंकिंग संस्थानों तक पहुंच नहीं है. जो लोग तुरंत शॉर्ट टर्म लोन चाहते हैं, यह उनकी जरूरतों को तत्काल पूरा करेगा.

इच्छुक ग्राहक Paytm ऐप के फाइनेंशियल सर्विस सेक्शन में जाकर और फिर पर्सनल लोन टैब पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. बताते चलें कि बीटा फेज के दौरान कंपनी ने 400 सेलेक्टेड ग्राहकों को लोन दिया है.

Also Read: Google Pay से पैसे ट्रांसफर करने के लिए चुकानी होगी कीमत, लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं

Next Article

Exit mobile version