16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Diwali Dhamaka: 28 दिन की वैलिडिटी वाला यह रीचार्ज मिलेगा एकदम फ्री

Jio Diwali Dhamaka, JioTogether: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए दिवाली धमाका ऑफर लेकर आयी है. जियो का यह नया ऑफर अपना नंबर जियो में पोर्ट करनेवाले या नया जियो सिम/कनेक्शन लेनेवाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है.

Jio Diwali Dhamaka, JioTogether: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए दिवाली धमाका ऑफर लेकर आयी है. जियो का यह नया ऑफर अपना नंबर जियो में पोर्ट करनेवाले या नया जियो सिम/कनेक्शन लेनेवाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है.

रिलायंस जियो की ओर से इस ऑफर को JioTogether नाम दिया गया है. यह एक रेफरल ऑफर है. जियो की वेबसाइट के अनुसार, इस ऑफर के तहत रेफरर और रेफरी दोनों ही लोगों को 98 रुपये के अलावा 349 रुपये की कीमत वाले जियो रिचार्ज (Jio Recharge) फ्री में मिलने वाला है.

Also Read: JIO रिचार्ज के साथ फोन FREE पाएं, साथ मिलेगी 2 साल तक डेटा और कॉलिंग सर्विस

जियो ऑफर (Jio Offer) पाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले आपको इस वाउचर (Voucher) को प्राप्त करने के लिए, रेफर्ड यूजर के तौर पर अपने सिम को ऐक्टिव करने के लिए सबसे पहले 199 या 249 रुपये वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान को लेना होगा. इसके अलावा रेफर्ड कोड भी शेयर करना होगा.

सिम ऐक्टिव हो जाने के बाद आपको WhatsApp पर एक मैसे भेजना होगा, जिसमें आपको Friend लिखकर इस मैसेज को 7977479774 पर भेजना होगा. इसके अलावा तीन दिनों के अंदर ही रेफरर का मोबाइल नंबर भी आपको यहां दर्ज करना होगा.

Also Read: Jio Offer: जियो सिम के साथ Vivo स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा बंपर कैशबैक

जैसे ही रेफरल सफल हो जाता है तो यह रिचार्ज (Recharge) वाउचर (Voucher) आपके नंबर के साथ ऐड कर दिया जाने वाला है. इसके लिए आप MyJio App पर जाकर भी दावा कर सकते हैं.

JioTogether ऑफर को देश में 12 अक्टूबर 2021 से ही लागू कर दिया गया है. हालांकि यह ऑफर कब तक मिलता रहनेवाला है, इसके बारे में कोई भी जानकारी साइट पर मौजूद नहीं है. आपको बता दें कि इस ऑफर काे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है. ऐसे में यह मुमकिन है कि यह ऑफर अभी न पहुंचा हो.

Also Read: Jio को टक्कर देगी Elon Musk की फास्ट इंटरनेट सर्विस Starlink, जानें कब-कहां होगी लॉन्च

जियो के इस धमाका ऑफर के तहत ज्यादा रेफरल पाने के लिए कंपनी यूजर्स को हर बार ज्यादा कीमत वाला रिचार्ज देनेवाली है. हालांकि अगर आप अपने पहले रेफरल पर हैं, तो आपको मात्र 98 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज ही मिलने वाला है. हालांकि इसी तरह आपको 12वें रेफरल पर 349 रुपये की कीमत वाले 6 वाउचर मिलेंगे.

Also Read: JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी! 249 सहित इन रिचार्ज प्लान्स पर मिल रहा बड़ा CashBack

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें