23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meta Verified: क्या है मेटा वेरीफाइड? फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के कितने पैसे लगेंगे?

Meta Verified Service - यह मेटा की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जिसके जरिये यूजर्स को पेड ब्लू टिक के साथ-साथ एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलते हैं. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने खुद इस बात की जानकारी मेटा चैनल (Meta Channel) के जरिये दी है.

Meta Verified Account Service: फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा ने अपनी वेरिफिकेशन सर्विस (Meta Verfication Service) भारत में भी शुरू कर दी है. मेटा ने इस सर्विस की शुरुआत फरवरी महीने में की थी. यह मेटा की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जिसके जरिये यूजर्स को पेड ब्लू टिक के साथ-साथ एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलते हैं. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने खुद इस बात की जानकारी मेटा चैनल (Meta Channel) के जरिये दी है. उन्होंने बताया कि यह सर्विस अब भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध होगी. वहीं, ब्राजील में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

Android और iOS दोनों प्लैटफॉर्म पर मिलेगा इस सर्विस का फायदा

मेटा (Meta) के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने मेटा चैनल (Meta Channel) के जरिये ऐलान किया है कि अब Meta Verified सर्विस भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध हो गई है. ब्राजील में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. अपने चैनल पोस्ट में मार्क ने आगे जानकारी दी कि जो अकाउंट पहले से वेरिफाइड हैं, उनका ब्लू टिक पूरी तरह से फ्री रहेगा. इस सर्विस का फायदा Android और iOS दोनों प्लैटफॉर्म पर लिया जा सकेगा. जब आप Meta Verified पेज पर जाएंगे, तो आपको वेटिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए कहा जाएगा. इस पेज पर आप मेटा वेरिफाइड की भारतीय कीमत देख सकते हैं. भारत में इस सर्विस की कीमत 699 रुपये प्रति महीना होगी. यह कीमत Instagram और Facbeook, दोनों प्लैटफॉर्म के लिए एक है.

Also Read: WhatsApp FB Insta की पेरेंट कंपनी Meta का भारत को लेकर क्या है प्लान? टॉप एग्जिक्यूटिव ने कही यह बात

Meta Verified के लिए अप्लाई कैसे करें ?

मेटा वेरिफाइड के लिए https://about.meta.com/technologies/meta-verified/ पेज पर जाकर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर क्लिक करना है. यहां वेटलिस्ट जॉइन करने के लिए कहा जाएगा. इसके लिए जॉइन पर क्लिक करना है. जैसे ही अकाउंट वेरिफिकेशन के तैयार हो जाएगा, मेल पर जानकारी मिल जाएगी. पेमेंट करने के बाद अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा. अगर अकाउंट पहले से वेरिफाइड है, तो कोई रकम अदा करने की जरूरत नहीं है.

Meta Verified के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

मेटा वेरीफाइड के वास्ते पात्र होने के लिए अकाउंट्स को मिनिमम एक्टिविटी जरूरतों को पूरा करना चाहिए, जैसे पूर्व पोस्टिंग हिस्ट्री और आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. इसके बाद आवेदकों को एक सरकारी आईडी जमा करनी होगी, जो उनके द्वारा आवेदन किये जा रहे फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल नाम और फोटो से मेल खाती हो. आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर एक सत्यापित खाते के लिए मासिक सदस्यता शुल्क लेना शुरू करने वाली पहली कंपनी थी. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में वेब पर 650 रुपये के मासिक शुल्क और मोबाइल डिवाइसेज पर 900 रुपये के मासिक शुल्क पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की.

Also Read: AI प्रोग्राम के लिए Meta ने पेश की सिलिकॉन चिप, जानें इसमें क्या है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें