Loading election data...

Google लाया फोन में फोटो हाइड करनेवाला फीचर, ऐसे छिपाएं अपने खास Photos Videos

how to hide photos and videos in smartphone : Google ने फोटोज के लिए लॉक्ड फोल्डर फीचर (Locked Folder Feature) सुविधा शुरू की है. इसकी मदद से यूजर्स पासकोड या फिंगरप्रिंट (Passcode or Fingerprint) से सुरक्षित फोल्डर में अपनी संवेदनशील तस्वीरें या वीडियो छिपा सकेंगे. आइए जानें कैसे-

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 11:58 PM

how to hide photos and videos in smartphone : Google ने फोटोज के लिए लॉक्ड फोल्डर फीचर (Locked Folder Feature) सुविधा शुरू की है. इसकी मदद से यूजर्स पासकोड या फिंगरप्रिंट (Passcode or Fingerprint) से सुरक्षित फोल्डर में अपनी संवेदनशील तस्वीरें या वीडियो छिपा सकेंगे.

खास बात यह है कि लॉक किये गए फोल्डर में सेव (Save) किये गए फोटो या वीडियो फोटो ग्रिड, सर्च, एल्बम, मेमोरीज में दिखाई नहीं देंगे. यही नहीं, वे थर्ड पार्टी ऐप्स में भी दिखाई नहीं देंगे. अगर किसी यूजर ने किसी फोटो/वीडियो को हाइड किया है, तो वह क्लाउड पर उसका बैकअप नहीं ले सकता. अगर किसी फोटो/वीडियो का बैकअप पहले ही लिया जा चुका है, तो गूगल उसे क्लाउड से हटा देगा और वह केवल लोकल फोल्डर में मौजूद रहेगा.

गूगल के नये फीचर से फोन में फोटो/वीडियो को कैसे छिपाएं

गूगल के नये फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को लाइब्रेरी में जाना होगा, इसके बाद यूटिलिटीज में जाकर लॉक्ड फोल्डर को सेलेक्ट करना है. इसके बाद नये लॉक्ड फोल्डर का इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है. एक बार जब इसे सेट कर लिया जाता है, तो मौजूदा फोटो या वीडियो को अपनी से जोड़ना शुरू किया जा सकता है.

Also Read: Google Photos पर अनलिमिटेड स्टोरेज खत्म, ये हो सकते हैं विकल्प

नये फोटो वीडियो को लॉक फोल्डर में डायरेक्टली भेजें

नये फोटो या वीडियो को डायरेक्टली लॉक किये गए फोल्डर में सेव के लिए आप गूगल कैमरा ऐप भी सेट कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कैमरा ऐप खोलना है. ऊपर के दाहिने कोने में गैलरी आइकन पर टैप करना होगा और सूची से ‘लॉक्ड फोल्डर’ काे चुनना होगा.

गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन्स पर मिलेगा यह फीचर

Locked Folder फीचर फिलहाल केवल Google Pixel स्मार्टफोन्स के लिए रॉल आउट किया गया है. इसमें Google Pixel 3 सीरीज, Pixel 4 सीरीज और Pixel 5 शामिल हैं. वैसे, कंपनी का कहना है कि वह इस साल के अंत तक अन्य एंड्राॅयड डिवाइसेस के लिए भी लॉक्ड फोल्डर को रॉल आउट करेगी.

Also Read: Google Photos को मिला नया अपडेट, मिलेंगी DSLR जैसी खूबियां

Next Article

Exit mobile version