15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To : आगे-पीछे करने में लड़ जाती है कार, तो किस ट्रिक से आपकी ड्राइविंग होगी आसान

छोटे-छोटे और आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप न केवल अपनी गाड़ी को सेफ कर सकते हैं, बल्कि आप खुद को भी सुरक्षित कर सकते हैं. कई बार लंबी गाड़ी को बैक करते समय या संकरी गली अथवा सड़क पर आगे बढ़ने के दौरान किसी वस्तु अथवा दूसरी गाड़ी से आपकी गाड़ी लड़ने के बाद बंपर पर स्क्रैच और डेंट तक आ जाता है.

Car Driving Trick : क्या आपके पास लंबी या ऐसी कार है, जिसकी ड्राइविंग सीट पर बैठने के बाद आपको अपनी गाड़ी का बोनट या पीछे का हिस्सा दिखाई नहीं देता और जब आप अपनी गाड़ी को आगे-पीछे करते हैं या फिर संकरी गली में मोड़ते हैं, तो आपको आपकी गाड़ी किसी वस्तु या फिर दूसरी गाड़ी से लड़ जाती है? आज एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) और इलेक्ट्रिक वाहनों के जमाने में ऑटोमोबाइल कंपनियां कई ऐसे मॉडल निकाल रही हैं, जिनकी ड्राइविंग सीट पर बैठने के बाद चालक को बोनट और पीछे का हिस्सा दिखाई नहीं देता. ऐसी स्थिति में ड्राइविंग के वक्त गाड़ी को किसी वस्तु अथवा किसी दूसरी गाड़ी से लड़ने या टकराने का चांस अधिक रहता है. कई बार बड़ी दुर्घटना भी घट जाती है. ऐसी खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए हालांकि कार निर्माता कंपनियों की ओर से रियर पार्किंग सेंसर लगाया जाता है, लेकिन कई ट्रिक्स ऐसे भी हैं, जिससे आपकी ड्राइविंग आसान हो जाएगी.

छोटे-छोटे और आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप न केवल अपनी गाड़ी को सेफ कर सकते हैं, बल्कि आप खुद को भी सुरक्षित कर सकते हैं. इसका कारण यह है कि कई बार लंबी गाड़ी को बैक करते समय या संकरी गली अथवा सड़क पर आगे बढ़ने के दौरान किसी वस्तु अथवा दूसरी गाड़ी से आपकी गाड़ी लड़ने के बाद बंपर पर स्क्रैच और डेंट तक आ जाता है. महंगी कार है तो खर्च काफी बढ़ जाता है. बंपर टूटने पर रिप्लेस भी करवाना पड़ सकता है और डेंट-पेंट का खर्च अलग से उठाना पड़ जाता है. आइए, जानते हैं कि आप अपनी गाड़ी और खुद को सुरक्षित रखने के लिए किस छोटे-छोटे ट्रिक को अपना सकते हैं…

गाड़ी के बोनट और पीछे करें फ्लैग का इस्तेमाल

आपको बताएं कि कई बार आप किसी सेलिब्रिटी, राजनेता या अधिकारी की लंबी कार के आगे-पीछे फ्लैग देखते होंगे. ये फ्लैग शौक से नहीं लगाए जाते, बल्कि इन फ्लैगों के माध्यम से कार ड्राइविंग के समय कई प्रकार की दिक्कतों से छुटकारा मिलता है. अब अगर आपके पास लंबी कार है और आगे-पीछे करने में किसी दूसरी गाड़ी से लड़ जाती है, तो आप इस समस्या से निजात पाने के लिए आप अपनी गाड़ी के बोनट और पीछे वाले हिस्से में दाईं-बाईं तरफ दो-दो फ्लैग लगवा सकते हैं. ये फ्लैग आपको एक्सेसरीज शॉप पर आसानी से मिल जाएगा. इसे खरीदकर आप अपनी लंबी कार के लेफ्ट-राइट साइड फ्रंट फैंडर पर फिट करवा सकते हैं. बोनट को खोलने के बाद कार की लाइट के पास इसे नट से कस दिया जाता है. इसे लगाने के बाद आपको अपनी गाड़ी के बोनट का आखिरी छोर दिखाई देगा और आपको ड्राइविंग के समय दूसरी कार या टर्न लेते समय किसी भी वस्तु की दूरी का अंदाजा लग जाएगा.

गाड़ी में रियर व्यू ऑब्जेक्ट मिरर का कर सकते हैं इस्तेमाल

इसके अलावा, आपने कई गाड़ियों में साइड मिरर के अतिरिक्त फ्रंट फेंडर पर एक दूसरा बड़ा सा साइड मिरर लगा हुआ देखा होगा. सही मायने में ये दूसरा बड़ा वाला मिरर कार को बैक करते समय साइड में किसी गाड़ी, वस्तु, पत्थर या गड्ढे से आपको बचाता है. इसके जरिए आप गाड़ी को बैक करते समय इन चीजों को आसानी से देख पाते हैं. आपको यह भी बता दें कि ये बड़ा वाला दूसरा साइड मिरर आपकी गाड़ी के बोनट की आखिरी छोर का पता भी बता देता है. इससे आपको गाड़ी चलाने में आसानी होती है.

कहां और कितने में होगा ये काम

आपको आपकी गाड़ी में फ्लैग होल्डर लगाने के लिए किसी एक्सेसरीज शॉप के पास जाना होगा. वहां पर आपको करीब 200 से 1000 रुपये के बीच फ्लैग, फ्लैग होल्डर मिल सकता है. हालांकि, आप इन चीजों को ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप अपनी गाड़ी में रियर व्यू ऑब्जेक्ट मिरर लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 500 से तीन हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. इसे भी आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. इसे गाड़ी में लगाने के बाद न केवल आपकी ड्राइविंग आसान हो जाएगी, बल्कि आप और आपकी गाड़ी सुरक्षित हो जाएंगे.

रियर पार्किंग सेंसर

हालांकि, नई कारों में तो पार्किंग सेंसर कंपनी की ओर से ही ऑफर किए जाते हैं, लेकिन कुछ कारों के लोअर वैरिएंट्स में अभी इसका ऑफर नहीं जा रहा है. वहीं, अगर आपके पास पुरानी कार है तो भी आप अपनी कार में आसानी से रियर पार्किंग सेंसर इंस्टाल करवा सकते हैं. यह बाजार में या फिर ऑनलाइन आसानी से मिल जाते हैं. एक बार कार में इन्हें लगवाने के बाद अगर कार को पार्क करते हैं, तो किसी दूसरी चीज के नजदीक आते ही यह ड्राइवर को बीप के जरिए अलर्ट कर देता है.

Also Read: रोड सेफ्टी टिप्स : बचपन से ही बच्चों को सिखाएं यातायात नियम, सरकार ने दो साल पहले ही बना दिया है ये कानून

रिवर्स कैमरा

इसके अलावा, जो लोग अपनी गाड़ी में पार्किंग सेंसर नहीं लगवाने के लिए इच्छुक नहीं हैं, तो वह अपनी कार में रिवर्स कैमरा लगा सकते हैं. अगर आपकी कार में बड़ी स्क्रीन वाला म्यूजिक सिस्टम लगा है तो आपके लिए यह और भी अधिक आसान हो जाता है. ऐसे में आपको अलग से स्क्रीन लगवाने की जरूरत नहीं होती. कार में रिवर्स कैमरे के जरिए काफी आसानी से कार पार्क हो जाती है. कई मॉर्डन कारों में तो कंपनियां ही इस फीचर को ऑफर करती हैं, लेकिन अगर आपकी कार में भी आपको इस फीचर की जरूरत महसूस होती है, तो आप भी बाजार से इसे लगवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें