22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To Boost Smartphone Speed : स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए तुरंत बदल दें यह Setting

How To Boost Smartphone Speed: स्मार्टफोन का स्लो चलना या इसका हैंग होना बहुत परेशान करने वाली चीज होती है. फोन अलग-अलग वजह से स्लो हो जाता है. इसके पीछे कई वजह हो सकती है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे आप अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं.

How To Boost Smartphone Speed: स्मार्टफोन का स्लो चलना या इसका हैंग होना बहुत परेशान करने वाली चीज होती है. कई बार ऐसा भी होता है कि आपके पास जो फोन है वह बहुत स्लो चलता है और वहीं आपके पास ही में मौजूद किसी और शख्स के पास भी वही फोन है, जो बिना रुके चलता है.

स्मार्टफोन स्लो क्यों होता है? इसके पीछे वजह तलाशें, तो यह पता चलेगा कि फोन अलग-अलग वजह से स्लो हो जाता है. इसके पीछे कई वजह हो सकती है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे आप अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल कभी हैंग न हो, तो महीने में फोन के स्पेस की सफाई जरूर करें. संभव हो तो फोन के जरूरी डेटा का बैकअप लेकर फैक्ट्री रिसेट कर लें. (यह ध्यान रखें कि फैक्ट्री रिसेट करने से आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है)

Also Read: 4G नेटवर्क पर भी स्लो है Internet Speed? तुरंत बदल डालें यह Setting

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे ज्यादा स्टोरेज फोटो और वीडियो घेरते हैं. उन्हें आप ऑनलाइन क्लाउड बैकअप में रख दें. फिर आप मोबाइल से डिलीट कर सकते हैं. बैकअप रखने से आप उन्हें कभी भी एक्सेस कर सकते हैं.

आम तौर पर हमारे फोन में कई सारे ऐप्स होते हैं, लेकिन हम इस्तेमाल कुछ ही ऐप्स का करते हैं. अपने फोन से ऐसे सारे ऐप्स डिलीट कर दें, जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं. जिन ऐप का यूज नहीं है, वे बेकार में डेटा खर्च करते हैं और स्पेस घेरते हैं, जिससे आपका फोन स्लो होता है.

स्टोरेज के मामले में अब कंपनियां फोन में ज्यादा स्टोरेज देने लगी हैं. ऐसे में हमारे फोन में जो कुछ आता है, हम उसे सेव करते रहते हैं. ज्यादा डेटा सेव होने से भी परेशानी होने लगती है. आपके फोन में जो भी गैरजरूरी मैसेज, जीआईएफ, गेम, वीडियो, फोटो न हों, तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें. इससे स्टोरेज में स्पेस होने से मोबाइल आसानी ऑपरेट होने लगेगा.

Also Read: How To Check Purity of Gold : मोबाइल ऐप से जांचें सोने की शुद्धता

आपका मोबाइल जिस ब्रांड का है, वह समय-समय पर अपने हैंडसेट्स के लिए अपडेट जारी करते हैं. मोबाइल अपडेट आने पर उसके सिस्टम को भी अपडेट करते रहें. सिस्टम अपडेट रहने से फोन स्मूथ चलता है.

फोन का बैकग्राउंड प्रॉसेस मैन्युअली लिमिट करें. एंड्रॉयड ओएस पर ऐप्स का कैश स्टोर होने के अलावा कुछ बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं या कुछ प्रॉसेस लगातार रन करते हैं. वैसे तो सिस्टम खुद स्टैंडर्ड सेटिंग्स के हिसाब से बैकग्राउंड प्रोसेस को लिमिट करता है, लेकिन यहां यूजर्स को मैन्युअली बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट करने का विकल्प भी मिलता है. बैकग्राउंड प्रोसेस को लिमिट करके डिवाइस के रिसोर्सेज और रैम को बचाया जा सकता है, इस तरह डिवाइस की प्रोसेसिंग तेज हो जाती है. बैकग्राउंड प्रॉसेस लिमिट करने से नोटिफिकेशंस या मैसेज आने बंद नहीं होते.

Also Read: How To Apply Passport Online: 10 दिन में घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें