Tips & Tricks: बारिश में अगर स्मार्टफोन भीग जाए, तो उसे ऐसे बचाएं

how to cure wet smartphone, wet phone rice trick, Mobile rain protector, how to dry phone dropped in water, what to do if phone falls in water, what to do if smartphone fell in water, what to do if smartphone falls in water, smartphone falls in water, if phone gets wet put in rice for how long, if phone is wet, if phone gets wet how long in rice, smartphone wet, smartphone wet fix, phone wet in rain: इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है. देश के हर हिस्से में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के सीजन में घर से बाहर होने पर स्‍मार्टफोन के भीगने का डर रहता है. कई बार ऐसा भी होता है कि फोन गलती से पानी में गिर जाता है. फोन के अंदर अगर पानी चला गया, तो इसके खराब होने का खतरा पैदा हो जाता है. आइए जानते हैं कि बारिश में अगर स्मार्टफोन भीग जाए या उसके अंदर पानी चला जाये, तो क्या करें और क्या न करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 11:39 PM
an image

Tips to fix water damaged phone, how to cure wet smartphone: इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है. देश के हर हिस्से में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के सीजन में घर से बाहर होने पर स्‍मार्टफोन के भीगने का डर रहता है. कई बार ऐसा भी होता है कि फोन गलती से पानी में गिर जाता है. फोन के अंदर अगर पानी चला गया, तो इसके खराब होने का खतरा पैदा हो जाता है. आइए जानते हैं कि बारिश में अगर स्मार्टफोन भीग जाए या उसके अंदर पानी चला जाये, तो क्या करें और क्या न करें.

सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करें

अगर आपका मोबाइल पानी में भीग या गिर गया है, तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें. फोन स्विच ऑन करने की गलती न करें. पानी की एक बूंद भी फोन के अंदर चली गई तो यह चिप में लगे सर्किट्स को आपस में जोड़कर उसे खराब कर सकती है. आपके फोन में स्पार्किंग भी हो सकती है. फोन में लगी एसेसरीज भी तुरंत हटा लें.

तुरंत हटा दें बैटरी

अगर पानी फोन के अंदर चला गया है, तो फोन की बैटरी तुरंत निकाल लें. बैटरी निकालने के बाद हैंडसेट में बैटरी के नीचे एक छोटा-सा स्टिकर चिपका होता है, जो ज्यादातर फोन में सफेद रंग का होता है. अगर फोन के अंदर पानी चला गया है, तो यह पिंक या रेड कलर में बदल जाता है या फिर अगर फोन के अंदर थोड़ी नमी है तो इस स्टिकर का रंग बदल जाता है. हालांकि, ज्यादातर स्मार्टफोन अब इनबिल्ट नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आते हैं. ऐसे में बैटरी निकालना संभव नहीं होता. ऐसे फोन को बंद रखें और उसे सुखाने की कोशिश करें.

Also Read: Secret Trick: क्या किसी ने आपका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया है? ऐसे पता लगाएं

फोन सुखाने के लिए ये गलती न करें

अक्सर लोग फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, यह तरीका बिल्कुल गलत है. इससे फोन की चिप में पानी सूखने के बजाय नुकसान हो सकता है. फोन को सुखाने के लिए धूप (सूरज की सीधी रोशनी नहीं) या फिर पंखे की हवा का इस्तेमाल करें. इससे फोन के मदरबोर्ड पर लगी चिप में नमी नहीं आती.

नमी का क्या करें?

गीले फोन को हवा या धूप में रखने पर फोन का पानी तो सूख जाता है, लेकिन उसमें नमी बनी रहती है. ऐसे में किसी भी हार्डवेयर या केमिस्ट स्टोर से पानी सोखने वाला कपड़ा ले लें. फोन को इसमें लपेट कर रख दें. इसे कम से कम दो दिन के लिए रखा जाना चाहिए. कुछ लोग चावल में भी फोन की नमी सुखाने के लिए रखते हैं. एक कटोरे या कंटेनर में फोन को पूरे दिन के लिए रख दें. अब फोन को चावल से निकालकर ऑन करें. अगर फोन ऑन नहीं होता है तो चार्जिंग में लगाएं और इसके बाद भी दिक्कत आ रही है तो किसी मोबाइल रिपेयर की दुकान या सर्विस सेंटर जाएं.

Exit mobile version