Loading election data...

WhatsApp पर चोरी-चुपके कौन देखता है आपकी DP, चुटकियों में पता करने का ये है आसान तरीका

WhatsApp इंस्टैंट मैसेंजर के अगर आप भी यूजर हैं, तो हम आपको बड़े काम की टिप देने जा रहे हैं. अगर आप अपने व्हाट्सऐप में प्रोफाइल पिक्चर यानी डीपी (DP) लगाते हैं और ये जानना चाहते हैं कि आपकी DP को कौन-कौन देख रहा है, तो आप बड़ी आसानी से इसका पता कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 11:47 AM
an image

WhatsApp इंस्टैंट मैसेंजर के अगर आप भी यूजर हैं, तो हम आपको बड़े काम की टिप देने जा रहे हैं. अगर आप अपने व्हाट्सऐप में प्रोफाइल पिक्चर यानी डीपी (DP) लगाते हैं और ये जानना चाहते हैं कि आपकी DP को कौन-कौन देख रहा है, तो आप बड़ी आसानी से इसका पता कर सकते हैं. आइए जानें वह आसान ट्रिक, जिससे आप चुटकियों में ऐसा करने वालों के नाम और नंबर जान सकते हैं-

WhatsApp की खास ट्रिक

आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो कौन-कौन देख रहा है, इसका पता लगाने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना है. सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले-स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WhatsApp – Who Viewed Me या Whats Tracker नाम का ऐप डाउनलोड करना है.

WhatsApp – Who Viewed Me या Whats Tracker ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको 1mobile market को भी डाउनलोड करना होगा. इसके बिना WhatsApp – Who Viewed Me डाउनलोड नहीं होगा. WhatsApp – Who Viewed Me फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ सेकेंड इंतजार करना होगा. थोड़ी देर बाद आपके पास ऐप पर उन लोगों की लिस्ट आएगी, जिससे आपको पता चलेगा कि कौन-कौन आपकी प्रोफाइल को चेक करता है.

आपके फोन के लिए कितना सेफ?

WhatsApp से जुड़े इस थर्ड पार्टी ऐप की मदद से सामने आयी सूची में आपको सिर्फ उन लोगों के बारे में पता लग सकेगा, जिन्होंने पिछले 24 घंटे के भीतर आपकी DP देखी होगी. ऐप आपके सामने Contact कैटेगरी पेश करेगा, जहां आप अपनी फोटो चोरी-छिपे देखने वालों की लिस्ट देख सकते हैं. हालांकि, यह ऐप आपके फोन के लिए कितना सेफ है, इसे लेकर फिलहाल कोई अधिकृत जानकारी नहीं है. आप अपने रिस्क पर यह ऐप डाउनलोड करके ये ट्रिक आजमा सकते हैं.

Also Read: Whatsapp पर खुद से चैटिंग करना जानते हैं आप? बड़ा आसान है तरीका

Exit mobile version